एबीवीपी ने किया महाविद्यालय प्राचार्य का घेराव , सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा। अखिल भारतीय विघार्थी परिषद कॉलेज ईकाई मांडलगढ़ द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य का घेराव किया गया। ईकाई अध्यक्ष ललित लक्षकार ने बताया कि शिव चरण माथुर राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य का घेराव कर जिन विघार्थी का नियमित प्रवेश नहीं हो पाया। उन्हें फीस वापस देने हेतु प्राचार्य का ज्ञापन सौंपा। ईकाई सचिव दीपक कुमार साहू ने कहा कि अगर महाविद्यालय द्वारा जल्द फीस वापस नहीं की जाती है तो एबीवीपी महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन करेगी। इसी दौरान नगर SFD प्रमुख महावीर बैरवा , ईकाई सचिव देवराज सिंह शक्तावत , ईकाई महासचिव चंचल शर्मा , सह सचिव रामपाल बैरवा , सह सचिव अश्विन शर्मा, महाविद्यालय प्रमुख अक्षय सेन , महाविद्यालय संयोजक नवीन मेवाडा़ , बी.कोम अध्यक्ष युवराज सिंह शक्तावत , बीए उपाध्यक्ष रामराज सिंह शक्तावत , ईकाई सदस्य सत्येंद्र तेली , शिवम् कुमावत , ओम प्रकाश सेन , बाबू सेन , मयंक सेन , अर्जुन सुथार , विवेक जोशी , कमलेश तेली आदि अखिल भारतीय विघार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें