चर्च के नजदीक खुली दारु की दुकान हटाने के लिए जाम लगाने वालों पर एफआईआर दर्ज


 भीलवाड़ा हलचल न्यूज।

शहर  में कृषि उपज मंडी क्षेत्र स्थित चर्च के नजदीक व स्कूल के सामने खुली शराब की दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर रविवार को बस स्टैंड-अमजेर तिराहा मार्ग पर  रोड़ जाम करने वाले लोगों पर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने एफआईआर में कुछ लोगों को नामजद भी किया है।
कोतवाल डीपी दाधीच ने हलचल को बताया कि कृषि मंड के सामने पिछले दिनों  शराब की एक नई दुकान खुल गई। इसे लेकर क्रिश्चियन  समाज के लोगों में रोष व्याप्त हो गया। इनका कहना है कि यह शराब की दुकान चर्च से मात्र 50 मीटर ही दूर है। इसके अलावा आमजन भी इस दुकान को लेकर गुस्से में है। उनका आरोप है कि इस दुकान के सामने ही महेश स्कूल है। ऐसे में स्कूल आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं पर इसका बुरा असर पड़ता है। इस बात को लेकर रविवार को क्रिश्चयन समाज के साथ ही आमजन ने कृषि उपज मंडी के पास बस-स्टैंड-अजमेर तिराहा मार्ग पर बांस बांधकर जाम लगा दिया। प्रदर्शन करने वालों में महिलाओं के साथ ही पुरुष भी शामिल थे। इन लोगों ने शराब की दुकान को बंद करने की मांग को लेकर शराब दुकान के बाहर प्रदर्शन किया।
जाम की सूचना पर कोतवाल दाधीच मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित लोगों की बात सुनीं। इन लोगों ने शराब की दुकान को बंद कराने की मांग रखी। इस पर दाधीच ने लोगों से समझाइश की।  इसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया। करीब पौन से एक घंटे तक रहे जाम के चलते अजमेर तिराहा से बस स्टैंड आने-जाने वाले मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। कुछ एंबुलेंस भी जाम में फंस गई थी। इसे लेकर कोतवाली थाने के दीवान राजेंद्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने जाम लगाने को लेकर पूर्व पार्षद व क्रिश्चियन सेवा समिति अध्यक्ष गुडविन मसीह सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार