ससुर ने दामाद के सिर में सौ जूते मारे, चप्पलों की माला पहनाई


जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले में एक व्यक्ति को पत्नी से टोका-टोकी करना भारी पड़ गया। ससुराल वाले उसे उसकी मां के साथ जबरन उठाकर खेत में ले गए। बेटे के ससुराल वालों ने उसे और उसकी मां को खेत में ले जा कर बंदूक की बट व लात-घूंसों से मारा। ससुर ने दामाद के सिर में सौ जूते मारे और चप्पलों की माला भी पहनाई। घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया गया। यह वीडियो मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। घटनाक्रम नागौर जिले के सिडियावास गांव का दस दिन पुराना है। ससुराल वालों से पीड़ित दामाद ने मंगलवार रात को अपने पिता के साथ डेगाना पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

जानें, क्या है मामला

पुलिस के अनुसार, मनोहर पुत्र जेठूराम ने बताया कि उसके बेटे कैलाश की पत्नी ग्यारसी देवी अक्सर घर से अचानक गायब हो जाती थी। इस बात की शिकायत ग्यारसी के पिता रामकरण से कई बार की गई थी। ग्यारसी 15 मई को भी अचानक बिना किसी को बताए घर से गायब हो गई थी। दो दिन बाद वह खुद ही ससुराल पहुंच गई। अचानक गायब होने की बात को लेकर ग्यारसी के ससुराल वालों ने आपत्ति जताई। इस पर नाराज रामकरण अपने साथियों के साथ कैलाश और उसकी मां को उठाकर ले गए। रामकरण ने अपने एक दर्जन साथियों के साथ मिलकर कैलाश, उसकी मां राजू देवी सहित अन्य स्वजनों की पिटाई की। कैलाश के सिर पर सौ जूते मारे और चप्पलों की माला पहनाई। घटनाक्रम की सूचना मिलने पर कैलाश की बहन विमला और जीजा कानाराम भी मौके पर पहुंचे। वे दोनों काफी प्रयास के बाद कैलाश और राजू देवी को उनके चंगुल से छुड़ाया कर अपने साथ घर लेकर पहुंचे। पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज