कोर्ट के पास वारदात- दुकान से घर जा रहे मिस्त्री के साथ नकाबपोश युवकों ने की मारपीट, पुलिस अलर्ट

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में गुरुवार की रात घर लौट रहे मिस्त्री के साथ बाइक से आये दो लोगों ने मारपीट कर दी। दोनों युवक नकाबपोश और बाइक सवार थे। मारपीट से घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवक का कहना है कि हमला करने वालों के पास हथियार भी था। वहीं पुलिस का कहना है कि किसी तरह के हथियार से पहुंचाई जाने वाली चोट के निशान युवक के शरीर पर नहीं है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सहित अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे ओर मामले की जानकारी लेते हुये नकाबपोश युवकों की तलाश शुुरु कर दी। एहतियातन पुलिस अलर्ट है। 

शहर कोतवाल डीपी दाधीच ने बीएचएन को बताया कि पीडि़त युवक भवानीनगर निवासी मोहसीन हुसैन 21 पुत्र मोहम्मद उमर है। वह पेशे से मिस्त्री है। गुरुवार रात मोहसीन दारु गोदाम क्षेत्र स्थित दुकान से काम खत्म कर घर जा रहा था। मोहसीन सेशन कोर्ट के पास पहुंचा था कि पीछे से बाइक से आये दो युवकों ने मोहसीन के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद वे भाग छूटे। मारपीट से मोहसीन घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दाधीच का कहना है कि युवक ने मारपीट करने वालों के बारे में बताया कि दोनों युवक नकाबपोश थे। उनके पास हथियार भी था। पुलिस युवक से मिली जानकारी के आधार पर नकाबपोश युवकों की तलाश कर रही है। अभी इन लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। दोनों अज्ञात बताये गये हैं। दाधीच का यह भी कहना है कि मोहसीन के शरीर पर हथियार से लगी किसी भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। झगड़े की सूचना पर डीएसपी, कोतवाल व भीमगंज थाना प्रभारी पुलिस जाब्ते के साथ अस्पताल पहुंचे और मारपीट की जानकारी ली। उधर, इस घटना के बाद एक बार फिर पुलिस सकते में आ गई। एहतियान पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। संदिग्धों पर नजर रखे हुये। बेवजह रोड़ पर घूमने वालों को घर भेजा जा रहा है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत