ड्यूटी जा रहे सिपाही पर आतंकियों ने बरसाई गोलियां, सर्च ऑपरेशन जारी

 


नई दिल्ली.

 जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच संघर्ष का दौर जारी है। अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले सुरक्षाबल जहां रोज सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकियों पर नकेल कसने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आतंकी भी रह-रह कर वारदातों को अंजाम दे अपनी मौजूदगी का अहसास करा रहे हैं। ताजा मामला जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर का है। जहां आज सुबह ड्यूटी पर जा रहे एक पुलिसकर्मी पर आतंकियों ने गोलीबारी कर दी। अचानक हुए इस हमले में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
जानकारी के अनुसार श्रीनगर के डॉ. अली जान रोड पर स्थित ऐवा ब्रिज के पास घात लगाए आतंकवादियों ने ड्यूटी करने जा रहे सिपाही पर हमला किया। हमले में जख्मी जवान की पहचान श्रीनगर के गुलाम रसूल डार के पुत्र गुलाम हसन डार के रूप में हुई है। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले में घायल हुआ सिपाही गुलाम हसन डार पीसीआर में तैनात है। हसन के भाई ने बताया कि वो ड्यूटी के लिए सुबह ७ बजे के करीब बाइक से घर से निकले थे। थोड़ी देर बाद उनपर हमले की जानकारी फोन कर दी गई। जिसके बाद हमलोग अस्पताल पहुंचे। 

सिपाही के भाई ने बताया कि गुलाम हसन डार अधिकारियों के लिए ड्राइविंग करते हैं। उसने कभी किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा है। घाटी में हो रही इस तरह घटनाएं बहुत गलत है। उल्लखेनीय हो कि जम्मू कश्मीर में बीते कुछ दिनों में आतंकियों ने अपनी रणनीति में बदलाव लाते हुए अब बेकसूरों पर हमला करना तेज कर दिया है। पहले ही बिहार, यूपी सहित दूसरे राज्यों के कामगारों को निशाना बनाया गया है। जिससे घाटी में असुरक्षा का माहौल है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत