आदर्श हत्या कांड- दो बाल अपचारी निरुद्ध, चाकू व फैंट बरामद

 


  भीलवाड़ा (हलचल)। बहुचर्चित आदर्श हत्या कांड के मामले में एक आरोपित की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दो नाबालिगों को निरुद्ध कर हत्या में काम लिये हथियार बरामद किये हैं। 
 जांच अधिकारी चंचल मिश्रा ने हलचल को बताया कि आर्दश हत्याकांड  में दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया। इन बाल अपचारियों की निशानदेही से आदर्श की हत्या में काम लिया चाकू व फैंट बरामद की गई है। बता दें कि आदर्श की हत्या के मामले में एक आरोपित  मो. साहिल मंसूरी को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था, जो पुलिस अभिरक्षा में है।  
उल्लेखनीय है कि भोपालपुरा के मयंक पुत्र ओमप्रकाश तापडिय़ा ने कोतवाली में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मयंक ने रिपोर्ट में बताया था कि मंगलवार रात 10.51 बजे उसके मोबाइल पर भाई आदर्श तापडिय़ा ने अपने फोन से कॉल किया।  आदर्श ने फोन पर अपने भाई मयंक से कहा कि तू ब्राह्मणी स्वीट्स पर जल्दी आ जा। मुझे (तीन नामजद सहित) करीब दस लोगों ने घेर लिया है।  मुझे जान से मार देंगे । इस पर मयंक तुरंत ही बाइक लेकर मौके पर पहुंच गया। जहां आदर्श को सभी ने घेर रखा था। मयंक ने देखा कि आदर्श के दोनों हाथ दो बदमाशों ने पकड़ रखे थे। वहीं एक ने उसके सीने में चाकू मार दिया।  आदर्श को बाद में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।  पुलिस ने एससीएसटी एक्ट और हत्या के आरोप में केस दर्ज किया था।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार