व्यास सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा में ऑल इंडिया में तीसरी रैंक हांसिल
भीलवाड़ा। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक आचार्य भर्ती 2020 में ब्राह्मणो की सरेरी निवासी साँवर मल व्यास पुत्र जगदीश चंद्र व्यास का लोक प्रशासन विषय में तीसरी रैंक के साथ चयन हुआ। व्यास ने 12th जवाहर नवोदय विद्यालय हूरडा तथा बी.एस.सी. एम ए माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा से किया। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय डॉ. धर्मेंद्र मिश्रा और अन्य गुरुजनों तथा परिवारजनों मित्रों को दिया। व्यास अभी ब्रांच पोस्ट मास्टर, आमली (हमीरगढ़) में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कठिन परिस्थितियों के बीच इन्होंने प्रथम प्रयास में तीसरी रैंक से परिवारजनों में खुशी की लहर छा गयी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें