सफाई के फण्ड का सदुपयोग करने की मांग, ग्रामीणों ने फिर की नाली सफाई
भीलवाड़ा हलचल । गुरलाँ पंचायत ने की सफाई के नाम पर लिपापोती की ,तो ग्रामीणों ने की फिर नाली सफाई ,ग्रामीणों ने सफाई के फण्ड का सदुपयोग करने की मांग की ग्रामवासियों ने हर दिन गाँव की साफ सफाई करने की मांग की। गुरला:-नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरलाँ ग्राम पंचायत ने सफाई नहीं की तो ग्रामीणों ने सफाई अभियान चला कर वार्ड नं 7 दरोगा मौहल्ला में सत्यनारायण मंदिर के पास वार्डवासियों ने नालियों को खुद ही साफ सफाई की। दरोगा मौहल्ला वार्ड नं 7 में कीचड़ की समस्या से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें