भीलवाड़ा बंद के बाद खुले बाजार, जनजीवन सामान्य, पुलिस गश्त जारी, अधिकारी रखे हैं स्थिति पर निगाह


भीलवाड़ा आकाश गढ़वाल
भीलवाड़ा में बुधवार को हिंदू संगठनों व भाजपा की ओर से घोषित बंद के बाद गुरुवार को बाजार में दुकानें आम दिनों की तरह खुलीं और जनजीवन सामान्य रहा। उधर, ऐहतियात के तौर पर शहर सहित जिलेभर में पुलिस अलर्ट है। शहर में पुलिस गश्त जारी है और पुलिस प्रशासन के अधिकारी स्थिति पर निगाह रखे हैं। इसके अलावा सुबह ६ बजे प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं भी बहाल कर दी जिससे लोगों ने राहत की सांस ली और आवश्यक काम निपटाने में जुट गए।
गौरतलब है कि शहर के शास्त्रीनगर में मंगलवार रात आदर्श तापड़िया की संप्रदाय विशेष के युवकों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इसके बाद मंगलवार देर रात हिंदू संगठनों और भाजपा की ओर से बुधवार को भीलवाड़ा बंद का आह्वान कर दिया गया था। बुधवार सुबह हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बाजार बंद कराने निकले। हालांकि इस दौरान कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई और व्यापारियों ने भी बंद के समर्थन में स्वेच्छा से दुकानें बंद रखी थीं। इससे एकबारगी तो भीलवाड़ा में कर्फ्यू जैसा माहौल दिखा। ढाबे सहित चाय, गुटखा व तंबाकू की दुकानें बंद रहने से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा