भ्रमण पर निकले व्यापारी को कार ने कुचला, अनियंत्रित कार बिजली के पोल से टकराई
उदयपुर । डूंगरपुर जिले में शनिवार को प्रात: भ्रमण पर निकले एक व्यापारी को अनियंत्रित कार ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद कार बिजली के एक पोल से टकरा गई। हादसे में व्यापारी की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार जालौर मूल के पुनाली में मिठाई के विक्रेता व्यापारी प्रहलादसिंह राजपुरोहित (49) शनिवार सुबह प्रात: लगभग साढ़े पांच बजे भ्रमण पर निकले थे। इसी बीच तेज रफ्तार से आई एक कार ने उन्हें चपेट में ले किया। घटनास्थल पर मौजूद लोग व्यापारी को तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और व्यापारी दम तोड़ चुके थे। जिसको लेकर व्यापारी के परिजनों ने कार चालक के खिलाफ दोवड़ा थाने में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया है। दोवड़ा थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि हादसे के बाद कार का ड्राइवर गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। जिसे जब्त कर लिया गया। उसके चालक का पता लगाया जा रहा है। हादसे के बाद कार सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पिछले महीने हो गई जवान बेटे की मौत ग्रामीणों ने बताया कि व्यापारी प्रहलाद सिंह राजपुरोहित के बड़े बेटे शांतिलाल (22) की पिछले महीने हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई थी। अब पिता की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया। बेटे की मौत से परिजन उबर नहीं पाए कि पिता की मौत ने मातम फैल गया।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें