युवाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी: लांबा

 


भीलवाड़ा BHN
राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने कहा है कि देश में युवाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। उन्होंने कहा कि दूसरी समस्या समाज में व्यवस्था परिवर्तन का बन रहा माहौल है। वे मंगलवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि युवाओं का सांप्रदायिक तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है जो बड़ी चुनौती है। मैंने कई स्थानों पर युवाओं से इस बारे में चर्चा की है और हमें इस पर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि हालात बिगाड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं और वे दिख रहे हैं। इस प्रकार के कार्यों से जिस पार्टी को फायदा है, ये काम उसी के किए हुए हैं और ये सब जानते हैं कि वो कौन है। राजस्थान की नई युवा नीति पर चर्चा करने के लिए हम भीलवाड़ा आए हैं। हम यह बात जयपुर में नहीं कर सकते। युवाओं से बात करने के लिए संभाग स्तर पर कार्यक्रम कर रहे हैं। आज अजमेर संभाग के 200 युवाओं से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह हमारा पांचवां संवाद कार्यक्रम है और युवा इसमें बेबाकी से बात कर रहे हैं। राजस्थान के युवा सीधी और अच्छी समझ रखते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में देश में बरोजगारी तेजी से बढ़ी है और इसका पहला कारण नोटबंदी, दूसरा जीएसटी और तीसरा कोरोना महामारी रहा। इस दौरान करोड़ों युवाओं को नौकरी से निकाल दिया गया और वे बेरोजगार हो गए। प्रधानमंत्री ने दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था लेकिन नौकरी देने के स्थान पर पहले से नौकरी कर रहे चार करोड़ युवाओं की नौकरी कोरोना काल में चली गई। उन्होंने कहा कि केवल बातचीत से रोजगार नहीं मिलता। इसके लिए प्रोपर काम करना पड़ेगा।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार