दिनदहाड़े घर में घुसे चोर नगदी, चांदी के गहने और सिक्के ले गए
गांगलास( शिवराज शर्मा) गांगलास ग्राम में सोमवार दोपहर चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया, घर में घुसे चोर दो हजार रुपए, चांदी के 20 सिक्के और 400 ग्राम चांदी के आभूषण ले गए गांगलास निवासी गोपीलाल रेगर ने बताया कि वह खेत पर भैंसों के लिए चारा लेने गया दोपहर 12:30 बजे तीन बदमाश घर मे घुस गए। कमरे में रखी पेटी खोलकर 20 चांदी सिक्के 2 जोड़ी पायजेब 400 ग्राम वजनी वह 2000 नगदी चुरा ले गए आसपास के लोगों ने हल्ला मचाया तो चोर भाग गए रायला पुलिस मौके पहुंची । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें