जोधपुर में कर्फ़्यू में छूट: बाजारों में रौनक, खाने-पीने का सामान खरीदने घरों से निकले लोग


जोधपुर में कर्फ्यू में शनिवार को 4 घंटे की छूट के बाद लोग खाने-पीने के सामान लाने के लिए घरों से निकलने शुरू हो गए। खासकर इलाके में सब्जी, दूध, किराना की दुकानों पर जमकर खरीदारी हो रही है।

राजस्थान के जोधपुर शहर में हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने दस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू 8 मई तक बढ़ा दिया है। हालांकि कर्फ्यू में शनिवार को 4 घंटे की छूट दी गई है। कर्फ्यू में छूट की अवधि शुरू होते ही लोग खाने-पीने के सामान लाने के लिए घरों से निकलने शुरू हो गए। खासकर सब्जी, दूध, किराना की दुकानों पर जमकर खरीदारी हो रही है।

दरसअल 2 मई की रात जोधपुर शहर के जालोरी गेट से शुरू हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने शहर के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा रखा है। जिला प्रशासन ने शुक्रवार शाम दूसरी बार 10 थाना क्षेत्र में 8 मई की रात 12:00 बजे तक कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी है। हालांकि इसी के साथ जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में छूट देने की बात भी कही और शनिवार को जोधपुर शहर में सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी गई, ताकि लोग खाने-पीने के सामान लाने को लेकर अपने अपने घरों से निकल सके। कर्फ्यू में छूट के दौरान भारी पुलिस जाब्ता चप्पे-चप्पे पर तैनात है। 

कर्फ्यू में छूट अवधि में दिखी शांति
जोधपुर शहर में 2 मई की रात से 3 मई के दोपहर 12:00 बजे तक आधा दर्जन क्षेत्रों में भले ही हिंसा व उपद्रव देखने को मिला हो लेकिन उसकी बात से जारी कर्फ्यू के दौरान शहर में अमन व शांति का माहौल दिखाई देने लगा है। जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में छूट का दायरा दूसरे दिन भी बढ़ाया। छूट अवधि के दौरान दोनों समुदाय के लोग जरूरी खाने-पीने सामान लाने को लेकर घरों से निकले। शुक्रवार को भी 2 घंटे की छूट अवधि में सभी क्षेत्रों में शांति व माहौल शांत नजर आया। शनिवार भी सुबह 8:00 बजे से लोग सब्जी, दूध और किराना की दुकानों पर जमकर खरीदारी करते नजर आए। इस दौरान सभी जगह माहौल सामान्य नजर आया।
 चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात
जोधपुर कमिश्नरेट के 10 थाना क्षेत्रों में लगे कर्फ्यू के दौरान पुलिस प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर रखा है। शनिवार जालौरी गेट चौराहे से लेकर भीतरी शहर के हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों में कर्फ्यू में छूट अवधि के दौरान भी हर जगह भारी पुलिस बल तैनात दिखाई दिया। आमजन अपने घर के लिए जरूरी सामान खरीदने में व्यस्त थे तो भारी पुलिस फोर्स हर स्थिति पर नजर बनाए हुए थी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार