जोधपुर में कर्फ़्यू में छूट: बाजारों में रौनक, खाने-पीने का सामान खरीदने घरों से निकले लोग
जोधपुर में कर्फ्यू में शनिवार को 4 घंटे की छूट के बाद लोग खाने-पीने के सामान लाने के लिए घरों से निकलने शुरू हो गए। खासकर इलाके में सब्जी, दूध, किराना की दुकानों पर जमकर खरीदारी हो रही है। राजस्थान के जोधपुर शहर में हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने दस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू 8 मई तक बढ़ा दिया है। हालांकि कर्फ्यू में शनिवार को 4 घंटे की छूट दी गई है। कर्फ्यू में छूट की अवधि शुरू होते ही लोग खाने-पीने के सामान लाने के लिए घरों से निकलने शुरू हो गए। खासकर सब्जी, दूध, किराना की दुकानों पर जमकर खरीदारी हो रही है। दरसअल 2 मई की रात जोधपुर शहर के जालोरी गेट से शुरू हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने शहर के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा रखा है। जिला प्रशासन ने शुक्रवार शाम दूसरी बार 10 थाना क्षेत्र में 8 मई की रात 12:00 बजे तक कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी है। हालांकि इसी के साथ जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में छूट देने की बात भी कही और शनिवार को जोधपुर शहर में सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी गई, ताकि लोग खाने-पीने के सामान लाने को लेकर अपने अपने घरों से निकल सके। कर्फ्यू में छूट के दौरान भारी पुलिस जाब्ता चप्पे-चप्पे पर तैनात है। कर्फ्यू में छूट अवधि में दिखी शांति |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें