जयपुर में कुएं में मिले तीन सगी बहनों और दो बच्चों के शव
जयपुर। राजस्थान में जयपुर जिले के दूदू में एक कुएं में पांच शव मिलने से सनसनी फैल गई। इनमें से तीन शव सगी बहनों और दो बच्चों के थे। शवों की पहचान कर पुलिस ने उनके स्वजनों की सूचना दी है। शव स्थानीय सरकारी अस्पताल में पहुंचाए गए जहां पोस्टामर्टम किया गया। शनिवार सुबह दूदू में नरेना मोड़ पर एक कुए में तीन महिलाओं व दो बच्चों के शव मिलने की सूचना आसपास फैल गई। सूचना मिलनेपर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीनों बहनों ने पहले दोनों बच्चों का मारा और फिर खुद खुए में उनको साथ लेकर कूद गई। पुलिस आत्महत्या का प्रकरण मान रही है। घर से गायब थीं, परिजन कर रहे थे तलाश पुलिस के अनुसार, काली देवी (27), ममता मीणा (23), कमलेश मीणा (20) शुक्रवार को घर से गायब हुई थी। उनके साथ कमलेश का चार साल का बेटा और ममता का बीस दिन का बेटा भी था। स्वजन उन्हें तलाश रहे थे। उनके गायब होने की सूचना पुलिस को भी दी गई थी। उनकी तलाशी की जा रही थी। इस बीच, शनिवार सुबह एक व्यक्ति ने पानी निकालते समय पांचों के शव कुएं में देखे और आसपास के लोगों को सूचना दी। बाद में शवों की पहचान हुई। पुलिस मृतकों के स्वजनों से पूछताछ कर रही है। तीनों बहनों की शादी दूदू के तीन सगे भाइयों से हुई थी। तीनों भाई खेती करते हैं। पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है। गौरतलब है कि गत दिनों जयपुर के प्रमुख धार्मिक स्थल गोविंद देव मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी की पुत्रवधु निवेदिता (35) का शव फंदे से लटका मिला था। पास में रहने वाले लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो घटना की जानकारी मिली। स्वजन निवेदिता को गणगौरी बाजार अस्पताल ले गए,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें