तू डाल-डाल मैं पात-पात: अवैध खनन रोकने में प्रशासन फेल, अभियान के बावजूद खुलेआम बजरी का खेल जारी

 


शक्करगढ़ हलचल न्यूज
जिले में अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ अभियान चलाने की घोषणा कर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने वाहवाही तो लूट ली है लेकिन अब तक उनके आदेशों को फलीभूत भी किया गया है या मात्र रद्दी की टोकरी में डालकर पुलिस व प्रशासन ने अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है, यह शायद जिले के मुखिया को भी पता नहीं है।
बता दें कि शक्करगढ़ थाना क्षेत्र में बजरी का अवैध खनन एवं परिवहन धड़ल्ले से चल रहा है। माफिया बनास नदी से अवैध खनन कर आमल्दा, किशनगढ़, बाकरा होते हुए बूंदी जिले में स्टॉक लगा रहे हैं जबकि जिला कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए कि बजरी परिवहन की रैकी करने वालों व बिना नंबरी वाहनों पर कड़ी नजर रख माफियाओं को चिन्हित कर कार्यवाही की जाए लेकिन माफिया न तो पुलिस के हाथ लग पा रहे हैं और न ही खनन विभाग के। ऐसे में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध लगती है। जानकार सूत्रों ने बताया है कि शक्करगढ़ थाने के बाहर ही बजरी माफियाओं का जमावड़ा रहता है और जैसे ही थाने की जीप निकलती है सभी माफियाओं के पास मैसेज पहुंच जाता है। ऐसे में पुलिस और माफियाओं के बीच तू डाल-डाल मैं पात-पात वाली स्थिति बन रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत