तू डाल-डाल मैं पात-पात: अवैध खनन रोकने में प्रशासन फेल, अभियान के बावजूद खुलेआम बजरी का खेल जारी

 


शक्करगढ़ हलचल न्यूज
जिले में अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ अभियान चलाने की घोषणा कर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने वाहवाही तो लूट ली है लेकिन अब तक उनके आदेशों को फलीभूत भी किया गया है या मात्र रद्दी की टोकरी में डालकर पुलिस व प्रशासन ने अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है, यह शायद जिले के मुखिया को भी पता नहीं है।
बता दें कि शक्करगढ़ थाना क्षेत्र में बजरी का अवैध खनन एवं परिवहन धड़ल्ले से चल रहा है। माफिया बनास नदी से अवैध खनन कर आमल्दा, किशनगढ़, बाकरा होते हुए बूंदी जिले में स्टॉक लगा रहे हैं जबकि जिला कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए कि बजरी परिवहन की रैकी करने वालों व बिना नंबरी वाहनों पर कड़ी नजर रख माफियाओं को चिन्हित कर कार्यवाही की जाए लेकिन माफिया न तो पुलिस के हाथ लग पा रहे हैं और न ही खनन विभाग के। ऐसे में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध लगती है। जानकार सूत्रों ने बताया है कि शक्करगढ़ थाने के बाहर ही बजरी माफियाओं का जमावड़ा रहता है और जैसे ही थाने की जीप निकलती है सभी माफियाओं के पास मैसेज पहुंच जाता है। ऐसे में पुलिस और माफियाओं के बीच तू डाल-डाल मैं पात-पात वाली स्थिति बन रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार