तू डाल-डाल मैं पात-पात: अवैध खनन रोकने में प्रशासन फेल, अभियान के बावजूद खुलेआम बजरी का खेल जारी

 


शक्करगढ़ हलचल न्यूज
जिले में अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ अभियान चलाने की घोषणा कर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने वाहवाही तो लूट ली है लेकिन अब तक उनके आदेशों को फलीभूत भी किया गया है या मात्र रद्दी की टोकरी में डालकर पुलिस व प्रशासन ने अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है, यह शायद जिले के मुखिया को भी पता नहीं है।
बता दें कि शक्करगढ़ थाना क्षेत्र में बजरी का अवैध खनन एवं परिवहन धड़ल्ले से चल रहा है। माफिया बनास नदी से अवैध खनन कर आमल्दा, किशनगढ़, बाकरा होते हुए बूंदी जिले में स्टॉक लगा रहे हैं जबकि जिला कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए कि बजरी परिवहन की रैकी करने वालों व बिना नंबरी वाहनों पर कड़ी नजर रख माफियाओं को चिन्हित कर कार्यवाही की जाए लेकिन माफिया न तो पुलिस के हाथ लग पा रहे हैं और न ही खनन विभाग के। ऐसे में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध लगती है। जानकार सूत्रों ने बताया है कि शक्करगढ़ थाने के बाहर ही बजरी माफियाओं का जमावड़ा रहता है और जैसे ही थाने की जीप निकलती है सभी माफियाओं के पास मैसेज पहुंच जाता है। ऐसे में पुलिस और माफियाओं के बीच तू डाल-डाल मैं पात-पात वाली स्थिति बन रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी