अजमेर हाइवे पर वारदात- वैन में तोडफ़ोड़ कर युवक को किया अगवा, हमला कर पॉलोटेक्निक कॉलेज के पीछे फैंका


 भीलवाड़ा हलचल न्यूज.
शहर में सामाजिक कार्यक्रम में शरीक होने के बाद साथियों के साथ वैन से शाहपुरा जा रहे एक युवक का करीब एक दर्जन लोगों ने अपहरण कर लिया। इससे पहले अपहरणकर्ताओं ने पीडि़त पक्ष की वैन में भी तोडफ़ोड़ की। यह वारदात अजमेर हाइवे पर शाहपुरा चौराहा पुलिया से पहले हुई। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी। वहीं पीडि़त युवक का जिला अस्पताल में उपचार करवाया गया है।
मांडल चौकी प्रभारी चिराग खां कायमखानी ने हलचल को बताया कि शाहपुरा निवासी लियाक़त पुत्र स्व.शरीफ मोहम्मद देशवाली (पूर्व पार्षद ) अपने दोस्तों के साथ भीलवाड़ा में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में आया था। लियाकत, रात में वैन से दोस्तों के साथ पुन: शाहपुरा जा रहा था।  इस दौरान शाहपुरा हाल भीलवाड़ा निवासी सरफऱाज़ अहमद पुत्र नजीर शेख़ अपने 8-10 दोस्तों के साथ 4-5 बाइक से आया । रात्रि 9.15 बजे शाहपुरा चौराहा की पुलिया से पहले  मारुती वैन क़ो रुका कर वैन में तोडफ़ोड़ की। इसके बाद लियाकत को जबरन अगवा कर बाइक पर बैठाकर भीलवाड़ा की ओर ले गये। 
इसकी सुचना लियाक़त के साथी रफीक मोहम्मद देशवाली ने पुलिस चौकी माण्डल चौराहा पर दी। माण्डल पुलिस ने अगवा लियाक़त के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की। लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम पॉलोटेक्निक कॉलेज के पीछे पहुंची, जहां लियाकत घायल अवस्था में पड़ा था। पुलिस ने उसका महात्मा गाँधी हॉस्पिटल   मे ईलाज करवाया । चौकी प्रभारी ने बीएचएन को बताया कि रफीक मोहम्मद की रिपोर्ट पर लियाक़त के अपहरण का प्रकरण सरफऱाज़ अहमद व उसके साथियो के विरुद्ध दर्ज कर लिया गया। आरोपितों की तलाश की जा रही है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत