फॉलोअप कैम्प में हो आमजन की समस्याओं का समाधान- कलेक्टर मोदी
भीलवाड़ा । जिला कलक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर मोदी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से संबंधित विभागों में लंबित प्रकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर मोदी ने बैठक में मौजूद सभी विभागीय अधिकारियों को प्रशासन गांवों के संग फॉलोअप अभियान को सफल बनाने के लिए कैंपों में विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही अभियान की सफलता के लिए के लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता के लिए आवश्यक है कि आम लोगों तक अभियान का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें जिससे अधिक से अधिक लोग फॉलोअप कैम्प में अपनी समस्याओं का समाधान कर सके। जिला कलक्टर मोदी ने जिले में अवैध खनन की रोकथाम के लिए खान विभाग द्वारा राजस्व, वन, पुलिस एवं परिवहन विभाग के सहयोग से 15 मई से 14 जून तक सतत सघन जांच अभियान की प्रगति की जानकारी ली। खनि अभियंता ने बताया कि अवैध खनन की रोकथाम के लिए जिले में खनिज बजरी एवं समस्त खनिजों के अवैध खनन/निर्गमन/ भण्डारण के संवेदनशील एवं सम्भावित क्षेत्रों में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, वन विभाग एवं खान विभाग द्वारा विशेष संयुक्त सघन जांच अभियान संबंधित उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। बैठक में सीएमएचओ ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिरंजीवी योजना में आमजन के रूझान से लगातार बढ़ रही पंजीकरण संख्या को देखते हुए योजना में पुनः एवं नवीन पंजीकरण की समय सीमा 31 मई तक बढ़ा दिया है। अब प्रदेश के वो सभी परिवार जिनका या तो योजना में रजिस्ट्रेशन नही हुआ है या योजना में जिनकी बीमा अवधि खत्म हो गई है वो सभी 31 मई तक 850 रूपये में नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर या स्वयं अपनी एसएसओ आईडी से योजना में अपना और अपने परिवार का पंजीकरण करवा सकते है। उन्होंने बताया कि चिरंजीवी योजना के अंतर्गत प्रति परिवार सालाना 5 लाख रुपये की चिकित्सा बीमा राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया है। जिले के सभी श्रेणी के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध ओपीडी एवं आईपीडी सुविधाएं भी समस्त लोगों के लिए पूर्णतः निःशुल्क एवं कैशलैस रहेंगी। दुर्घटनाओं को कम करने और दुर्घटना हो जाने की स्थिति में परिवार को संबल देने के लिए लागू मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत बीमित परिवार को 5 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर भी दिया जाएगा। जिला कलक्टर ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के संबंध में विभागवार विस्तार से समीक्षा की तथा सभी विभागों के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण, सत्यापन के निर्देश दिए। संबंधित विभागों के अधिकारियों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर एक वर्ष, छः माह तथा दो माह से अधिक अवधि के लम्बित सीएमओ/पीएमओ, लोकायुक्त प्रकरणो की विभागवार बकाया प्रकरणो/ऑफलाईन/ऑनलाईन प्राप्त प्रकरणों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन राजेश गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शिल्पा सिंह सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें