नवविवाहिता पर शंका कर पति, सास, ससुर व जेठ ने बेल्ट व बेट से की मारपीट, पति ने भी लगाये आरोप, क्रॉस केस दर्ज


भीलवाड़ा बीएचएन। बीते फरवरी महीने में ब्याह रचाने वाली नव विवाहिता काजल पर शंका करते हुये पति, सास, ससुर व जेठ ने बेल्ट, बेट, लाठियों व सरियों से पीट दिया। इसकी खबर मिलने पर पीडि़ता से मिलने आये उसके माता-पिता को भी पीट कर चोटिल कर दिया। इस घटना को लेकर पीडि़ता ने प्रताप नगर थाने में एफआइ्र्रआर दर्ज करवाई है। वहीं पति ने भी पत्नी व ससुर पर मारपीट का आरोप लगाते हुये रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने बीएचएन को बताया कि 23 वर्षीय काजल पुत्री दिनेश सांसी निवासी आदर्शनगर ने रिपोर्ट दी कि उसकी शादी 5 फरवरी 22 को लक्ष्मीपुरा बाईपास निवासी अक्षय पुत्र कालू सांसी के साथ हुई थी। तभी से पति उसके साथ मारपीट व शंका करता है। इसे लेकर पति, सास, ससुर व जेठ ने परिवादिया के साथ लकड़ी के बेट, बेल्ट व लोहे के सरिये से मारपीट की थी। इसकी सूचना 18 मई को उसने अपने पिता को दी। इसके बाद परिवादिया से मिलने आये माता-पिता व परिवादिया के साथ, ससुर कालू पुत्र भगवतीलाल सांसी, पति अक्षय व जेठ अनिल व ननद सुमन व सास रेखा ने मारपीट की। परिवादिया के पिता के सिर में चोट आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। इस मामले की जांच दशरथ सिंह कर रहे हैं। पति का आरोप-पत्नी पूरे दिन मोबाइल फोन चलाती, घर का नहीं करती कोई काम उधर, काजल के पति अक्षय पुत्र कालूराम सांसी ने भी प्रताप नगर थाने में क्रॉस केस ससुराल पक्ष के खिलाफ दर्ज करवाया है। अक्षय ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी 5 फरवरी 22 को काजल के साथ हुई थी। काजल कुछ दिन सही रही। फिर काजल, परिवादी की मां से गाली-गलौच करने लगी। उसे समझाया, लेकिन नहीं मानी। वह पूरे दिन मोबाइल फोन चलाती। घर का कोई काम नहीं करती। परिवादी ने उसे टोका, लेकिन वह नहीं मानी। 18 मई को दोपहर तीन बजे काजल का पिता दिनेश सांसी परिवादी के घर के बाहर आया और गाली गलौज करने लगा। परिवादी की मां रेखा बाहर गई तो दिनेश ने उसके साथ गाली-गलौच कर मारपीट कर दी। जिससे परिवादी की मां रेखा के चोटें आई। परिवादी व परिजनों ने बीच-बचाव कर उन्हें छुड़ाया। परिवादी की पत्नी व ससुर वहां से चले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार