पुलिस कांस्टेबल की हत्या को दुर्घटना बताकर हत्यारो को बचाने पर हाईकोर्ट की सख्ती, सरकार को जमकर लताड़ा, अब हाईकोर्ट की निगरानी मे चलेगी जाँच

 


 जोधपुर  बीएचएन।

राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर ने एक पुलिस कांस्टेबल की हत्या प्रतीत होने जैसे मामले को पुलिस द्वारा साधारण दुर्घटना का बताकर असली गुनहगारोको बचाने पर सरकार को जमकर लताड़ लगाई, प्रार्थी नागौर के मुंडवा निवासी बलदेव राम ने अधिवक्ता पप्पु सांगवा, ओपी सांगवा व भेरूलाल जाट के माध्यम से आपराधिक विविध याचिका दायर कर माननीय न्यायालय मे बताया की प्रार्थी का पुत्र पुलिस विभाग मे RAC 14 वी बटालियन जोधपुर मे कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था, उसकी लाश 7 अगस्त 2021 को घोड़ा घाटी बालसमंद मंडोर जोधपुर मे मिली थी, लाश से थोड़ी दूर उसकी मोटर साइकल एकदम सही कंडीशन मे मिली थी, उसके पास ही उसका मोबाइल, घड़ी व हेलमेट एकदम सही सलामत पड़े थे, लाश से लगभग 20 फिट दूर थोड़ा सा खून गिरा हुवा था जो किसी बोतल मे भरकर एक जगह गिरने जैसा लग रहा था, मृतक व उस गिरे हुए खून के बीच मे एक बून्द खून की नहीं पड़ी हुई थी,उस दिन हत्या से कुछ देर पुर्व उसी बटालियन के हेड कांस्टेबल रामरुघनाथ व फताराम साथ मे ही थे व बाद मे गायब हो गए, ज़ब प्रार्थी को ये दुर्घटना नहीं हत्या करने का संदेह हुवा तो प्रार्थी ने तुरंत बाद 13 सितम्बर को पुलिस महानिदेशक जयपुर,पुलिस कमिश्नर जोधपुर,  RAC के कमाडेंट आदी को सही व निष्पक्ष जाँच के लिए प्राथना पत्र भेजकर न्याय दिलाने की गुहार की, मुझे मेरे पुत्र की पत्नी, हेड कांस्टेबल रामरुघनाथ व फताराम पर मेरे पुत्र की हत्या करने का पुरा यकीन था, प्रार्थना पत्र मे मेने इन सबकी मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाने की भी गुहार की लेकिन पुलिस ने आज दिन तक कुछ भी निष्पक्ष जाँच नहीं की, मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे गले पर कट का निशान, पेट मे अंदरूनी गंभीर चोट, व मारपीट के निशान बताया गया  , राजकीय अधिवक्ता ने कुछ वीडियो पेश करते हुए कहा की उसकी मृत्यु दुर्घटना से ही हुई है, न्यायालय ने पुरा वीडियो फुटेज भी देखा, जिस पर प्रार्थी के अधिवक्ता ने कहा की ये वीडियो मृतक के नहीं है, पुलिस सही तरिके से जाँच कर ही नहीं रही है,  जिसपर माननीय न्यायालय ने राजकीय अधिवक्ता व अनुसन्धान अधिकारी महामंदिर थानाधिकारी लेखराज को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा की इसमे पुर्ण रूप से हत्या लग रही है, लेकिन अनुसन्धान गलत तरीके से किया जा रहा है  और अनुसंधान मे खामी के लिए अनुसन्धान अधिकारी से जाँच बदलने का आदेश दिया,   न्यायालय ने सरकार व पुलिस कमिश्नर जोधपुर को आदेश दिया की किसी ACP रैंक से ऊपर के अधिकारी को तत्काल जाँच दी जावे और मृतक के पिताको जिन लोगो पर संदेह है उनकी व मृतक की पत्नी की पुरी कॉल डिटेल निकलवाई जाकर, मृतक के पिता के प्रार्थना पत्र को अनुसंधान मे शामिल करते हुए जल्दी ही इसका खुलाशा करने का आदेश दिया, अब हाईकोर्ट  ने जाँच को  अपनी निगरानी मे रखते हुए वापस 8 सप्ताह बाद सुनवाई मुकरर की है

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार