आरक्षण नहीं राजनीतिक हक की लड़ाई लड़ेगा एमबीसी समाज: बैंसला

 


भीलवाड़ा BHN
जयपुर में दिवंगत गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के आवास पर गाडरी और एमबीसी समाज की मीटिंग गाडरी समाज के प्रदेशाध्यक्ष नारायण गाडरी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान गुर्जर नेता विजय बैंसला ने एमबीसी समाज के लिए आरक्षण के बजाय राजनीतिक हक की लड़ाई लड़ने पर जोर दिया। वहीं बैंसला ने यह भी कहा कि प्रदेश का राजनीतिक मानचित्र ठीक करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रेल की पटरियों पर बैठकर आरक्षण की लड़ाई लड़ने वाले गुर्जर गाडरी और एमबीसी समाज को अब राजनीतिक हक और अधिकार की जंग लड़नी है।
बैठक में इस बात को लेकर निराशा भी जाहिर की गई कि आजादी के 75 साल बाद भी राजस्थान में गडरिया गाडरी समाज का एक भी व्यक्ति विधानसभा तक नहीं पहुंच सका। वही एमबीसी समाज प्रदेश के जिन इलाकों में आबादी के लिहाज से अपना मजबूत दखल रखता है वहां भी उसे राजनीतिक दलो ने उसका अधिकार नहीं दिया है।
विजय बैंसला के नेतृत्व में शुरू होगी राजनीतिक जंग पहली बड़ी रैली
बैठक में घोषणा की गई कि भरतपुर में 31 मई को अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर रैली होगी उसके बाद भीलवाड़ा धौलपुर बारां राजसमंद सहित पूरे मेवाड़ व राजस्थान में रैली होगी। प्रदेशाध्यक्ष नारायण गाडरी ने बताया कि राजस्थान में ऐसे कई जिले हैं, जिनकी विधानसभा क्षेत्रों में गडरिया गाडरी समाज 35 से 50000 तक की वोटर आबादी रखता है वही एमबीसी समाज की बात करें तो यह संख्या 65000 तक पहुंचती है।
बैठक में भैरू लाल गाडरी, मांगी लाल हाड़ा, भवानीशंकर गाडरी, केशुलाल हाडा, नारायण रियार, संपत गाडरी, गणेश लाल पूर्बिया, गुर्जर नेता भूरा भगत, लोकेश, अतरसिंह, केआर बघेल, अमर सिंह, सुंदर सिंह होल्कर, विजय सिंह बघेल, दिनेश बघेल, दीपक पाल सहित कई पदाधिकारी पहुंचे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग