किशोर के बाल काटकर जूतों की माला पहनाने वालों पर एफआईआर

 


 करेड़ा अशोक श्रोत्रिय।  राजसमंद जिले के एक किशोर पर रेप का कथित आरोप लगाकर उसे बांसवाड़ा से अगवा कर करेड़ा इलाके में लाने के बाद चार दिन बंधक बनाने, मारपीट कर बाल काटने और जूतों की पहनाने का मामला करेड़ा पुलिस ने दर्ज किया है। इस संबंध में पीडि़त किशोर ने ही एफआईआर दी है। बता दे कि पुलिस ने किशोर के परिजनों को करेड़ा बुलवाया था, मगर वे नहीं आये। 

करेड़ा थाना प्रभारी जसवंत सिंह के अनुसार राजसमंद जिले के एक गांव का किशोर ने दो महिलाओं सहित 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी। इस रिपोर्ट के मुताबिक पीडि़त किशोर अपने ससुर के यहां बांसवाड़ा गया हुआ था।  बांसवाड़ा में ही रहने वाली करेड़ा क्षेत्र की एक महिला के साथ रेप करने का परिवादी पर कुछ लोगों आरोप लगाया। इस आरोप को लेकर कथित पीडि़ता के ससुर सहित अन्य लोग किशोर को बांसवाड़ा से अगवा कर करेड़ा थाना इलाके के एक गांव में ले आये। 
यहां से सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे परिवादी किशोर को ये लोग एक अन्य गांव अमरपुरा ले गये, जहां उसे एक मकान में बंधक बना लिया।  चार दिन बंधक बनाकर रखने के दौरान कथित रेप पीडि़ता की सास ने किशोर के सिर के बाल काट दिए और उसे जूते की माला भी पहनाई। बाल काटने का कथित पीडि़ता के ही एक रिश्तेदार ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । 
इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस अमरपुरा पहुंची और उसे आरोपितों के चंगुल से मुक्त करवाया। पुलिस ने किशोर की रिपोर्ट पर कथित रेप पीडि़ता, उसकी सास, ससुर सहित 5 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को मामला सामने आने के बाद पुलिस ने किशोर को मुक्त करवाते हुये  कथित पीडि़ता, उसकी सास, ससुर सहित पांच लोगों को  शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। उधर, पुलिस ने पीडि़त किशोर को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, जहां से उसे आश्रयस्थल पर भिजवा दिया गया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार