किशोर के बाल काटकर जूतों की माला पहनाने वालों पर एफआईआर
करेड़ा अशोक श्रोत्रिय। राजसमंद जिले के एक किशोर पर रेप का कथित आरोप लगाकर उसे बांसवाड़ा से अगवा कर करेड़ा इलाके में लाने के बाद चार दिन बंधक बनाने, मारपीट कर बाल काटने और जूतों की पहनाने का मामला करेड़ा पुलिस ने दर्ज किया है। इस संबंध में पीडि़त किशोर ने ही एफआईआर दी है। बता दे कि पुलिस ने किशोर के परिजनों को करेड़ा बुलवाया था, मगर वे नहीं आये। करेड़ा थाना प्रभारी जसवंत सिंह के अनुसार राजसमंद जिले के एक गांव का किशोर ने दो महिलाओं सहित 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी। इस रिपोर्ट के मुताबिक पीडि़त किशोर अपने ससुर के यहां बांसवाड़ा गया हुआ था। बांसवाड़ा में ही रहने वाली करेड़ा क्षेत्र की एक महिला के साथ रेप करने का परिवादी पर कुछ लोगों आरोप लगाया। इस आरोप को लेकर कथित पीडि़ता के ससुर सहित अन्य लोग किशोर को बांसवाड़ा से अगवा कर करेड़ा थाना इलाके के एक गांव में ले आये। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें