आंगन में सो रही वृद्ध महिला के गले से मादलिया काटा
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती ढ़ेलाणा गांव में गुरुवार मध्य रात्रि को चोरों ने एक घर को निशाना बनाया, जहां बाहर आंगन में सो रही वृद्ध महिला के गले से चोर मादलिया काट रहे थे, महिला के चिल्लाने पर चोरों द्वारा महिला का मुंह दबाकर मादलिया काटकर भाग गए | ढ़ेलाणा निवासी रामा जाट के घर को बीती रात चोरों ने अपना निशाना बनाया, जहां दो चोर दीवार फांद कर घर मे घुसे, घर के आंगन में सो रही रामा की पत्नी फुली के गले से मादलिया काट रहे थे, इसी दौरान फुली की नींद खुल गई, वो चिल्लाने लगी, तो चारों ने मुंह दबाकर मादलिया काट लिया, और भाग गये | जाग होने पर ग्रामीणों ने चोरों की तलाश की, लेकिन चोरों का कुछ पता नहीं चला || |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें