टेक्निकल असिस्टेंट पेपर के एक सेंटर की परीक्षा रद्द:जयपुर के सेंटर पर छात्रों को प्रवेश नहीं दिया, विरोध किया तो एग्जाम कैंसिल


राजस्थान में कंपटीशन एग्जाम को लेकर हर दिन नया विवाद सामने आ रहा है। रीट, कॉन्स्टेबल के बाद अब टेक्निकल असिस्टेंट भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है। शुक्रवार को भर्ती परीक्षा का पहला दिन था। इस दौरान जयपुर के रेनवाल के राजधानी कॉलेज में परीक्षा देने गए छात्रों को प्रवेश नहीं दिया गया। इसको लेकर छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया। वहीं, मामला बढ़ने के बाद विद्युत विभाग ने राजधानी कॉलेज में पहले दिन की परीक्षा को रद्द कर दिया है। दरअसल, शुक्रवार को भर्ती परीक्षा देने पहुंचे कुछ स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने कॉलेज प्रशासन पर भ्रष्टाचार कर परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया। इसके बाद विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मामला शांत करवाया। स्टूडेंट्स ने विरोध जारी रखा। इसके बाद विभाग के अधिकारियों ने राजधानी कॉलेज में आयोजित पहले दिन की परीक्षा को रद्द कर दिया। यहां सेंटर पर आए सभी स्टूडेंट्स की परीक्षा नए सिरे से आयोजित करवाई जाएगी। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि भर्ती परीक्षा में धांधली किसी भी रूप में स्वीकार नहीं की जाएगी। राजस्थान के युवा पिछले लंबे वक्त से टेक्निकल असिस्टेंट भर्ती की तैयारी कर रहे थे। कॉलेज प्रशासन द्वारा उन्हें बेवजह प्रवेश नहीं दिया गया। बल्कि परीक्षा में धांधली कि भी कोशिश की गई है। ऐसे में कॉलेज के खिलाफ दस्तावेज और वीडियो CMO और विद्युत विभाग के कर्मचारियों सौंप दिए है। लापरवाह और भ्रष्ट लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो सके। 10 जिलों के 46 केंद्रों पर हुआ परीक्षा का आयोजन बता दें कि राजस्थान में टेक्निकल असिस्टेंट के 1512 पदों पर आज से 26 मई तक प्रदेश के 10 जिलों में 46 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन होना था। जिसमें प्रदेशभर के 1 लाख 68 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। टेक्निकल असिस्टेंट के 1512 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट होने पर अभ्यर्थी को जयपुर, जोधपुर, और अजमेर विद्युत वितरण निगम में पोस्टिंग दी जाएगी। इनमें जयपुर डिस्कॉम में 1035 पद, जोधपुर डिस्कॉम में 397 पद और अजमेर डिस्कॉम में 80 पदों पर भर्ती की जाएगी। लेकिन 6 दिन तक चलने वाली परीक्षा के पहले ही दिन विवाद शुरू हो गया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज