बड़लियास थाना इलाके में बदमाश बेखौफ- दिनदहाड़े पंप सेल्समैन से दो लाख की लूट, फैली दहशत


 भीलवाड़ा/ सवाईपुर।

बड़लियास थाना इलाके में बदमाश बेखौफ हैं। ये बदमाश दिन हो या रात चोरी, लूट या कोई और वारदात बिना किसी खौफ के अंजाम दे रहे हैं। ऐसी ही एक वारदात को इन बदमाशों ने पेट्रोल पंप सेल्समेन की आंखों में मिर्च झोंककर अंजाम दिया। सवाईपुर-ढेलाणा के बीच नेशनल हाइवे पर हुई इस वारदात के दौरान बदमाश 2 लाख 8 हजार रुपये लूटकर ले जाने में सफल रहे।  बता दें कि पुलिस बदमाशों को ढूंढने के बजाय, वारदात को दबाने का प्रयास करती रही, ताकि मीडिया तक इसकी जानकारी नहीं पहुंचे। उधर, बड़लियास थाना इलाके में लगातार बढ़ रही वारदातों से आमजन के साथ ही व्यापारी भी सहमे हुये हैं। 
जानकारी के अनुसार, ढ़ेलाणा में स्थित मातेश्वरी फिलिंग स्टेशन पंप के सेल्समैन दलपत सिंह कैश जमा कराने के लिए बैग में दो लाख आठ हजार रुपये रखकर बाइक से सवाईपुर स्थित बैंक के लिए रवाना हुआ। 
इस दौरान दलपत, नेशनल हाइवे पर सवाईपुर और ढ़ेलाणा के बीच कपास फैक्ट्री के पास पहुंचा ही था कि एक अन्य बाइक उसके पीछे से आई। इस पर दो नकाबपोश सवार थे। बदमाशों ने चलती बाइक से ही दलपत की आंखों में मिर्च झोंक दी और बाइक की टंकी पर रखा बैग लूटकर फरार हो गये। इस बीच, आंखों में मिर्ची गिरने से दलपत सिंह बाइक सहित नीचे खाई में जा गिरा।   दिनदहाड़े लूट की वारदात की खबर से इलाके के बाशिंदों के साथ ही व्यापारियों में दहशत फैल गई। वहीं सूचना पर डीएसपी, बड़लियास व सवाईपुर चोकी पुलिस के साथ ही पेट्रोल पंप मालिक कानसिंह भी मौके पर पहुंचे। बदमाशों के सुरक्षित निकलने के बाद पुलिस अब सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है।  उधर, ग्रामीणों और व्यापारियों का कहना था कि बड़लियास थाना इलाके में बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। चोरी व लूट की वारदातों के चलते आमजन और व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। लोगों का तो यहां तक कहना है कि बढ़ती वारदातों के बावजूद पुलिस के आला अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा