गेट तोड़कर मकान में घुसे लोगों ने गर्भवती महिला, पति व सास-ससुर से की मारपीट

 

 भीलवाड़ा हलचल न्यूज.
शहर के नजदीक जोधड़ास बंजारा बस्ती में एक गर्भवती महिला, उसके पति, सास व ससुर के साथ कुछ लोगों ने  मारपीट क र दी। आरोपित, पीडि़त पक्ष पर पूर्व में दर्ज करवाये गये मुकदमे को उठा लेने के लिए दबाव बनाते हुये जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 
प्रताप नगर पुलिस ने हलचल को बताया कि बंजारा बस्ती, जोधड़ास निवासी रोशनी पत्नी सागर सांसी ने रिपोर्ट दी, जिसमें विष्णु उर्फ बिल्लु पत्नी सुरेश सांसी हरिजन बस्ती पुर सहित चार लोगों को नामजद किया है। इनके साथ तीन-चार और लोग भी थे। 
परिवादिया रोशनी ने रिपोर्ट में बताया कि 22 अप्रैल 2022 रात 11 बजे सभी आरोपित लकड़ी व डंडे लेकर  उसके मकान में घुस आये। इन लोगों ने गेट भी तोड़ दिया। इन लोगों ने आते ही परिवादिया के ससुर शिवराज, सास रीना, पति सागर सांसी के साथ गंभीर रूप से लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे। इस पर गर्भवती परिवादिया ने आरोपितों को मारपीट करने से रोका। इस पर उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की।  परिवादिया व परिवारजन के चिल्लाने पर आस पडौस के लोग वहां आ गये। इस पर आरोपित वहां से भागते हुये अपनी बाइक भी वहीं छोड़ गये। इससे पहले आरोपित, लगातार परिवादिया व उसके परिजनों को धमकी दे रहे हैं कि हमारे खिलाफ जो रिपोर्ट दी, उसे उठा लेना, वरना तुझे व परिवारजन को जान से मार देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। इसकी जांच दीवान जानकीलाल कर रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत