कॉन्स्टेबल परीक्षा : लेट हुई छात्रा तो नहीं मिली एंट्री,रोना-धोना और गिड़गिड़ाना भी नहीं आया काम

 


पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा भीलवाड़ा समेत कई जिलों में चल रही है। परीक्षा को लेकर काफी सख्ती देखी जा रही है। कई परीक्षा केंद्र पर कपड़े उतरवा दिए गए तो कहीं पकड़ों के बटन ही काट दिए गए। कुछ सेंटर्स पर तो जूते-चप्पल निकलवा कर नंगे पांव एंट्री दी गई। 9 बजे से शुरू हुई परीक्षा में आधे घंटे पहले साढ़े 8 बजे ही पहुंचना था। सभी सेंटर्स पर इसका सख्ती से पालन भी किया गया। यही कारण रहा कि कई सेंटर्स पर कुछ मिनट देरी से पहुंचे अभ्यर्थियों को भी प्रवेश नहीं दिया गया।


कई छात्र देरी से परीक्षा केंद्र पहुंचे तो उन्हें एंट्री नहीं दी गई। इस दौरान वे केंद्र संचालकों के सामने रोते गिडगिड़ाते रहे लेकिन उनकी एक नहीं चली। धौलपुर (Dholpur) जिले में ऐसा ही मामला देखने को मिला। यहां राजकीय उच्च माध्यमिक महाराणा प्रताप स्कूल में दो छात्राएं परीक्षा देने पहुंची। एक छात्रा दो मिनट लेट हुई तो उसे एंट्री नहीं दी गई। वह फूट-फूटकर रोई और कहने लगी की दो साल से इस परीाक्षा की तैयारी कर रही थी। मेरी तो पूरी लाइफ ही बर्बाद हो गई। इसी सेंटर पर एक अन्य छात्रा भी पहुंची। वह पांच मिनट देरी से पहुंची तो उसे भी अंदर नहीं जाने दिया गया। इससे नाराज होकर वह सेंटर की दीवार पर चढ़ गई। दोनों का कहना है कि उनके लेटर पर सेंटर का गलत एड्रेस दिया गया है। इस कारण वे लेट हो गईं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना