बजरी माफिया से बीयर लेते पुलिस जवानों को देखना राहगीर युवकों को पड़ा महंगा, की पिटाई

 


  

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले का शक्करगढ़ पुलिस स्टेशन आये दिन किसी ने किसी मामले को लेकर चर्चा में रहता आया है। इसी के चलते थाना प्रभारी के साथ ही कई पुलिसकर्मी वहां से रुखस्त भी हो चुके हैं, लेकिन स्थितियां सुधर नहीं पाई है। एक बार फिर इस थाने के दो जवानों पर आरोप लगे हैं। ये आरोप ग्रामीण युवकों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पेश होकर लगाये हैं। युवकों का कहना है कि उनका कसूर इतना था कि उन्होंने इन पुलिस जवानों को बजरी माफिया से बीयर की दो कैन लेते हुये देख लिया था। इसके बाद पुलिसवालों ने उन दोनों को रोका और मारपीट कर मोबाइल तक छीन लिये। 
शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के छांछिया निवासी कारीगर सुनील कुमार 17 पुत्र भूरालाल बलाई व खेजडिय़ा निवासी दीपक कुमार बलाई शुक्रवार दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पेश हुये। इन दोनों ने प्रार्थना-पत्र दिया, जिसमें बताया कि  19 मई को वे, उरणा गांव से कारीगरी का काम कर बांकरा जा रहे थे । रास्ते मे बांकरा और उरणा के बीच पुलिसकर्मी बजरी भरी ट्रेक्टर ट्रॉली को थाने ले जा रहे थे । इसदौरान रास्ते मे गाड़ी रोककर एक बजरी माफिया उन दोनों को बियर की दो केन बोतल दे रहा था । 
यह घटनाक्रम परिवादियों ने देख लिया। इसके बाद पुलिसवालों ने गाड़ी भगाकर परिवादियों को रोक लिया व आते ही मारपीट शुरू कर दी। मारपीट का कारण पूछने पर दोनों के मोबाइल छीन लिये गये। ये मोबाइल पुलिसवालों ने बजरी माफिया को देते हुये कहा कि इन दोनों को अच्छे से समझा देना कि शराब वाली बता किसी को नही बताये । वरना पुलिस क्या कर सकती है । इनको पता नही । बाद में परिवादियों के फोन वापस लौटा दिये गये। दोनों पुलिसकर्मी देख लेने की बात कहकर वहां से चले गये । इससे पहले दोनों ने बीयर वहीं खड़े होकर पी ली। इस बीच, पीछे से थाने की जीप आने पर परिवादियों ने उन्हें इस बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि अब मारपीट हो गई है । आपकी गलती नही । आप चले जाओ । 
पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में सुनील व दीपक ने कहा कि पुलिस और बजरी माफियाओ की सांठगांठ कही उजागर नही हो । इस कारण पुलिसवालों ने उनके साथ मारपीट की।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना