बजरी माफिया से बीयर लेते पुलिस जवानों को देखना राहगीर युवकों को पड़ा महंगा, की पिटाई
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले का शक्करगढ़ पुलिस स्टेशन आये दिन किसी ने किसी मामले को लेकर चर्चा में रहता आया है। इसी के चलते थाना प्रभारी के साथ ही कई पुलिसकर्मी वहां से रुखस्त भी हो चुके हैं, लेकिन स्थितियां सुधर नहीं पाई है। एक बार फिर इस थाने के दो जवानों पर आरोप लगे हैं। ये आरोप ग्रामीण युवकों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पेश होकर लगाये हैं। युवकों का कहना है कि उनका कसूर इतना था कि उन्होंने इन पुलिस जवानों को बजरी माफिया से बीयर की दो कैन लेते हुये देख लिया था। इसके बाद पुलिसवालों ने उन दोनों को रोका और मारपीट कर मोबाइल तक छीन लिये। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें