बिजली बिलों पर CM की फोटो, सब्सिडी-बचत का प्रचार भी
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुनावी साल से पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की तर्ज पर अपनी ब्रांडिंग करने में जुटे हैं। PM की लाभार्थी पॉलिटिक्स और दिल्ली के CM केजरीवाल की मुफ्त बिजली स्कीम की तरह राजस्थान में भी बिजली बिलों पर CM गहलोत की फोटो छपनी शुरू हो गई है। बिल पर सबसे टॉप पर फोटो के साथ मैसेज लिखा गया है- 'राजस्थान सरकार की घरेलू उपभोक्ताओं को अनुदान की पहल से आपकी बचत'। इसके साथ ही इस महीने की बचत का अमाउंट (रुपए में) और अब तक इस साल की बचत(रुपए में) का कॉलम दिया गया है। बिजली बिलों पर ऐसे विज्ञापनों के जरिए तीनों कैटेगरी BPL, लघु घरेलू और सामान्य घरेलू लाभार्थियों को साधने की कोशिश की जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री की ओर से चलाई गई योजना से आपका कितना पैसा बच रहा है। क्या है लाभार्थी पॉलिटिक्स ? खास बात यह है कि इस फॉर्मूले से स्कीम के लाभार्थी ही नहीं बल्कि पूरे परिवार और वर्ग को भी साधा जा सकता है। दिल्ली और पंजाब में बिजली-पानी जैसी यूटिलिटी सेवाओं में छूट देना सफल चुनावी फाॅर्मूला साबित हुआ था। अब गहलोत भी उस फॉर्मूले को अपना रहे हैं। राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 1.18 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं को साध रहे हैं। सब्सिडी का फायदा उदाहरण के तौर पर बिल में 519 यूनिट बिजली दो महीने में कंज्यूम की गई। दोनों महीने की शुरुआती 150-150 यूनिट पर 3 रुपए प्रति यूनिट सब्सिडी के हिसाब से 450+450=900 रुपए सब्सिडी और ऊपर की 219 यूनिट पर 2 रुपए प्रति यूनिट सब्सिडी के हिसाब से 438 रुपए सब्सिडी बनी। इस तरह उपभोक्ता को कुल 1338 रुपए सब्सिडी की बचत हो गई। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें