बर्खास्त RPS कैलाश चंद बोहरा मामले में नया मोड़, परिजन बोले- आरोप लगाने महिला ने मांगे 1 करोड़

 

 

जयपुर । राजस्थान में एक महिला से अस्मत मांगने के मामले में बर्खास्त RPS कैलाश चंद बोहरा के मामले में नया मोड़ आ गया है। बोहरा के परिजनों का कहना है कि आरोप लगाने वाली महिला ब्लैकमेल कर रही है और 1 करोड़ रुपये की डिमांड कर रही है। राजधानी जयपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में बोहरा की पत्नी और भाई ने कहा कि अस्मत मांगने के मामले में  एसीबी ने कार्रवाई करते हुए, 14 मार्च 2021 को अरेस्ट किया था। उसके बाद से महिला की शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई की थी। वह महिला अब हमारे परिवार को ब्लैकमेल कर रही हैं। 

परिजन बोले- साजिश के तहत फंसाया

कैलाश बोहरा के भाई जगदीश बोहरा ने बताया कि उनके भाई को एक साजिश के तहत फंसाया गया। जिस लड़की ने फंसाया है उस पर पहले भी कई थानों में मुकदमे को चल रहे हैं। उसका एक गैंग है। जो लोगो को फंसा कर ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठने का काम करता है। उन्होंने इस बात के सबूत भी मीडिया को दिए। उन्होंने कहा कि उसके एक पुरुष मित्र राजन सेठ लगातार कैलाश बोहरा के भाई और उनके दो पारिवारिक मित्रों से संपर्क करके मोटी रकम की मांग कर रहा हैं। इसके एवज में वो परिजनों को 6 ACB के सबूत देने की बात कर रहा है। जिससे कैलाश बोहरा को कोर्ट बरी कराने की गारंटी ले रहा है। इसकी शिकायत कैलाश बोहरा ने कोर्ट को दी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा