RPSC अफसर ने लगाई फांसी

 


अजमेर। अजमेर के बापू नगर क्षेत्र में आरपीएससी में असिस्टेंट सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत अधिकारी ने घर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक ने सुसाइड से पहले एक पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है। सुसाइड में मृतक कर्मचारी ने लिखा कि वह अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहा है, उसकी पत्नी को कोई परेशान नहीं करें और साथ ही उसके छोटे बेटे की शादी बड़े बेटे की तरह धूमधाम से की जाए। मामले में कोतवाली थाना पुलिस जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार अजय कपूर ( 58 ) पुत्र गोपी किशन ने अपनी पत्नी की दो चुन्नी लपेटकर कमरे के अंदर लगे पाइप में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। इसकी जानकारी परिवार को तब मिली जब परिवार के लोग जयपुर से अजमेर पहुंचे। उन्होंने कमरा खोला तो अजय कपूर फांसी पर लटके मिले। बेटे प्रतीत ने कैंची से फंदा काटकर शव नीचे उतारा। मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया गया। परिवार के पूछताछ की गई और साथ ही एफएसएल को भी मौके पर बुलाया गया।

एक पेज का मिला सुसाइड नोट
पुलिस उप अधीक्षक छवी शर्मा ने बताया कि मृतक अजय कपूर की बॉडी के पास टेबल पर एक पेज का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें मृतक अजय ने लिखा है कि वह अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहा है, उसकी पत्नी को परेशान नहीं किया जाए। इसके साथ मृतक ने लिखा कि उसके बड़े बेटे की तरह छोटे बेटे की भी शादी धूमधाम से की जाए। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

जयपुर से रात को लौटा अजमेर
सीओ छवी शर्मा ने बताया कि मृतक अजय कपूर अपने किसी रिश्तेदार के फंक्शन में परिवार के साथ जयपुर गए हुए थे। बुधवार देर रात वह वापस अकेले अजमेर पहुंचे और सुबह जब परिवार घर पहुंचा तो वह फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले। मामले में पुलिस जांच में जुटी है। घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। मृतक की बॉडी के पास से पुलिस को खून भी मिला है। एफएसएल और पुलिस टीम की ओर से कमरे में तलाशी ली गई है। साथ ही कमरे से कई साक्ष्य उठाए गए हैं।

कुछ दिनों पहले हुआ प्रमोशन
सीओ छवी शर्मा ने बताया कि मृतक अजय कपूर राजस्थान लोक सेवा आयोग में कार्यरत थे। उनका 1 हफ्ते पहले असिस्टेंट सेक्रेटरी के पद पर प्रमोशन हुआ था। इससे पहले वह अनुभाग अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। मृतक के सुसाइड की सूचना पर आरपीएससी के कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

पुलिस ने मृतक के फोन को किया जब्त
घटनास्थल से पुलिस ने मृतक अजय कपूर के बेटे प्रतीत के पास से उनका मोबाइल जब्त किया है। पुलिस को मृतक अजय के मोबाइल से कांटेक्ट लिस्ट, व्हाट्सएप और फोटोस डिलीट मिले हैं। पुलिस इसे लेकर जांच में जुटी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा