VIDEO कोर्ट के पास हमले की वारदात निकली झूठी, मोहसिन ने परिवार को दबाव में लेने के लिए बनाई थी मनगढ़ंत कहानी

 


भीलवाड़ा हलचल न्यूज
सेशन कोर्ट के पास गुरुवार रात हुई जानलेवा हमले की घटना महज एक मनगढ़ंत कहानी निकली। युवक ने परिवार पर दबाव बनाने के लिए ब्लेड से स्वयं को चोटिल किया और अस्पताल में भर्ती हो गया। पिता को मनगढ़ंत कहानी सुनाकर मामला दर्ज कराया लेकिन पुलिस ने युवक की इस कहानी का राजफाश कर दिया है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार मोहम्मद उमर पुत्र कमालुद्दीन लुहार निवासी भवानीनगर ने रिपोर्ट दी थी कि 19 मई को आरके कॉलोनी स्थित न्यू लक्ष्मी मोटर रिवाइंडिंग से काम करके उसका बेटा मोहसिन घर के लिए 8.30 बजे रवाना हुआ। सेशन कोर्ट चौराहे से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले रोड पर मोहसिन हुसैन पर दो नकाबपोश बाइक सवारों ने जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। हमलावरों ने धारदार हथियार से वार किया जिससे मोहसिन की शर्ट फट गई और पैर पर भी वार किया जिससे खरोंच आई। इस दौरान मोहसिन की गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और वह गिर पड़ा। इसके बाद एक हमलावर ने उसके सीने पर हथियार से वार किया जिसे मोहसिन ने रोक लिया। इससे उसके हाथों में खरोंच आई। हमलावर उसे लात-घूंसों से मार रहे थे तभी कुछ गाड़ियों के आने-जाने से वे भाग गए। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
मेडिकल के दौरान खुली पोल
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी सूचना इकट्ठा की। साथ ही मोहसिन का मेडिकल करवाया। इसमें चोटों का स्वकारित होना पाया गया। इस पर मोहसिन से गहनता से पूछताछ की गई जिसमें उसने स्वीकार किया कि उसका परिवार से विवाद चल रहा था और उन पर दबाव बनाने के लिए उसने स्वयं पर जानलेवा हमले की मनगढ़ंत कहानी बनाई।
ये थे पुलिस टीम में
थानाधिकारी कोतवाली डीपी दाधीच, एएसआई आशीष मिश्रा साइबर सेल, एचसी शंकरलाल, कांस्टेबल धीरज शर्मा, संजय कुमार, प्रदीप कुमार, समय सिंह व भूपेंद्र गिरी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना