बहन का टीका चढ़ाने जा रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली

 

 

धौलपुर में बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार को एक युवक को गोली मार दी। युवक अपनी बहन का टीका चढ़ाने जा रहा था। वारदात के बाद मुठभेड़ में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया। मुठभेड़ में दोनों आरोपी घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है।

बदमाशों की फायरिंग में एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे जयपुर रेफर किया गया है। मामले को लेकर मनियां और राजाखेड़ा थानों में दो अलग-अलग मामले दर्ज करवाए गए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव हरकंद का पुरा निवासी युवक ऋषिकेश उर्फ भोला ठाकुर शुक्रवार रात को अपनी बहन का लगन टीका लेकर आगरा जिले के फतेहाबाद जा रहा था। तभी सामलियापुरा गांव के पास बाइक सवार दो युवकों ने युवक को गोली मार दी। गोली मारने के बाद में आरोपी मनियां की ओर भाग निकले। 

मामले की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मनियां सीओ दीपक खंडेलवाल की अगुवाई में पुलिस ने राजाखेडा-मनियां रोड पर नाकाबंदी कर दी। इस दौरान पुलिस की बाइक सवार युवकों से बिचोला मोड के पास मुठभेड़ हुई। आरोपी युवकों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाशें के पैरों में गोली लगी है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत