पहले गाली-गलौच की, दुकानदार थाने गया तो कर दी दुकान में तोडफ़ोड़, ले गये सामान, केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। पहले दुकान पर आकर दुकानदार से गाली-गलौच की, जब पुलिस आई तो मामला शांत हो गया। पुलिस दोनों पक्षों को थाने बुलवा लिया। दुकानदार थाने चला गया, जबकि दूसरे पक्ष के लोग पीछे से दुकान में तोडफ़ोड कर सामान भी उठाकर ले गये। इसे लेकर आसींद पुलिस ने केस दर्ज किया है। 
आसींद पुलिस के अनुसार, कटार निवासी   मेवाराम पुत्र  जगरुपलाल  गुर्जर ने रिपोर्ट दी, जिसमें  कैलाश पुत्र  भैरुलाल गुर्जर  निवासी नया तालाब का बाडिया (कटार),  हिन्दू पुत्र  गंगाराम गुर्जर जामरु का बाडिया(कटार), किशोर सिंह पुत्र उंकार सिंह  रावत  निवासी घनेरी का बाडिया(कटार) ,  सेशु सिंह पुत्र उंकार सिंह  रावत  घनेरी का बाडिया(कटार) 4-5  अन्य लोगों को आरोपित बनाया है। 
मेवाराम ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी  पुश्तेनी दुकानें धनेरी चौराहा पर स्थित  है, जहां वह कामकाज करता है।  हरिश तिवाडी पुत्र गोवर्धन लाल तिवाडी के साथ इन आरोपितों ने   बिना किसी कारण दुकानों पर आकर गाली गलौच करना शुरु कर दिया। परिवादी ने आसीन्द में फोन कर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, शांति कायम की। दोनों पक्षों को थाने बुलाया। इस पर पिरवादी, चार-पांच लोगों के साथ थाने पर चला गया। पीछे से ये आरोपित लाठियां व पत्थर लेकर आये और परिवादी की दुकान में प्रवेश कर  काउंटर एवं शटर पर पत्थर से व लाठियों से तोडफोड की एवं लूटपाट की नियत से सामान भी उठाकर ले गये ।   दुकान में बैठे व्यक्ति ने जान बचाने के लिये शटर बंद कर अन्दर बैठ गये और परिवादी को घटना  की जानकारी दी।  इस दौरान परिवादी थाने पर बैठा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना