नकाबपोश लुटेरों ने मन्दिर से लौट रही वृद्धा के गले से सोने की कंठी लूटी

 


 पाली ।  जिले के सादड़ी थाना क्षेत्र के सुरनाड़ी सड़क मार्ग पर बाइक सवार नकाबपोश दो लुटेरों ने मन्दिर से घर लौट रही वृद्धा के गले से सोने की कंठी लूट ली। बच्चों व वृद्धा ने विरोध किया तो लुटेरों ने चाकू से चोटिल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात लुटेरों की तलाश शुरू की।

पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार परशुराम महादेव बगेची रेबारियों का झुंपा बस्ती निवासी हस्तुबाई पत्नी तेजाराम माली (65) व जयेश, गणेश व दो अन्य बच्चे बुधवार रात सुरनाड़ी सड़क मार्ग माताजी मन्दिर में दर्शन करने गई। दर्शन कर बच्चों के साथ वृद्धा हस्तुबाई घर लौट रही थी कि सुरनाड़ी सड़क पर सामने से बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश लुटेरों ने बाइक को ऊपर चढ़ाने का भय दिखाते हुए वृद्धा हस्तुबाई के गले मे पहनी सोने की कठी तोड़ने का प्रयास किया।

खींचातान में वृद्धा के बाल टूटकर हाथ में आ गए। जिस पर वृद्धा हस्तुबाई, जयेश व गणेश ने विरोध किया। हाथ की लाठी से प्रहार किया तो लुटेरे चाकू से कंठी काटकर ले गए। इस दौरान वृद्धा चोटिल भी हुई। जानकारी पर ग्रामीण भागे तब तक लुटेरे भाग छूटे। सूचना पर पुलिस सीआई राजेन्द्र चौधरी, हेडकांस्टेबल व जवान मौके पर पहुंचे। वृद्धा से घटना की जानकारी लेकर लुटेरों की तलाश में जुट गए। इस आशय में मामला दर्ज कर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों की तलाश शुरू की।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत