पारोली में फिर चोरों की दस्तक, अब मोबाइल शॉप में सेंध लगाकर उड़ाये लाखों रुपये के मोबाइल, दहशत में आमजन और व्यापारी

 

  भीलवाड़ा/ पारोली बबलु पाराशर ।  पारोली कस्बे में चोरी की वारदातें थम नहीं रही है। लगातार वारदातों से आमजन के साथ-साथ व्यापारी भी दहशत में हैं। ताजा वारदात एक मोबाइल शॉप में हुई, जहां चोरों ने सेंध लगाकर लाखों रुपये के मोबाइल चुरा लिये। खास बात यह है कि चोर सीसी टीवी कैमरे की डिवाइस भी ले गये। 

पारोली पुलिस के अनुसार, मुहला हाल पारोली निवासी अमूल पुत्र अशोक धाकड़ की पारोली में दीनदयाल बस स्टैंड के पास जेएस नाम से मोबाइल शॉप है। बीती रात चोरों ने इस शॉप में सेंध लगाकर अंदर प्रवेश किया। पुलिस का कहना है कि शॉप से चोर दस मोबाइल चुरा ले गये। चोरी की वारदात का पता सुबह चलने पर व्यापारियों के साथ ही आमजन में दहशत फैल गई। चोरी गये मोबाइल की कीमत दो लाख रुपये बताई गई है। उधर, सुबह वारदात का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका देखा। सीसी टीवी फुटेज खंगाले। लेकिन कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया। लोगों का कहना है कि पूर्व में भी चोरों ने दो केबीनों सहित अन्य स्थानों से चोर सामान चुरा ले गये थे, जिनका राज अब तक पुलिस नहीं खोल पाई।  

रातभर खुलती है होटलें, लोगों की रहती है चहल-कदमी
ग्रामीणों ने बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस व्यवस्था पर रोष जाहिर किया है।  ग्रामीणों ने कहाकि देर रात तक सड़क मार्ग के निकट  चाय की कुछेक होटलें पूरी रात खुली रहती है, जिससे लोगों की चहल-कदमी बनी रहती है।  वहीं थाना पुलिस भी बढ़ती चोरी की वारदात को रोकने में  नाकाम साबित हो रही है, जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंद है। ग्रामीणों ने चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाए जाने की मांग थाना पुलिस से की है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत