पिता की जान लेने की कोशिश, दस हजार रुपये नहीं देने पर बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर दबाया गला, मरा समझकर भागे

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। बेटे को खुश रखने के लिए पिता हर तकलीफ खुशी-खुशी उठाता है, ऐसे उदाहरण आये दिन देखने को मिलते हैं, लेकिन एक बेटा, अपने पिता का इसलिये दुश्मन बन गया क्यूंकि पिता ने अपने बेटे को उसके दोस्त को दस हजार रुपये देन से इनकार कर दिया। ऐसे में बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर पिता का गला दबा दिया। पिता को मृत समझ कर बेटा दोस्त सहित फरार हो गया।  
 कारोई पुलिस ने बीएचएन को बताया कि गाडरमाला निवासी 52 वर्षीय कालुलाल पुत्र देवालाल तेली ने कारोई थाने में रिपोर्ट दी कि 15 दिसंबर को वह, अपने घर में छत पर बने कमरे में था।  रात के करीब 7.30 बजे वह खाना खाकर चारपाई पर लेटा था, लेकिन नींद नही आई थी । तभी बेटा भैरुलाल आया। उसने कमरे का दरवाजा खुलवाया । कालु ने  दरवाजा खोला।  बेटा भैरुलाल व उसके साथ उसका  दोस्त ढोलीखेड़ा निवासी कैलाश पुत्र छीतर जाट भी था । बेटे, ने कालुलाल से कहा कि कैलाश को 10 हजार रुपये की जरुरत है । इसकी व्यवस्था करो । कालु ने अपने पास पैसा होने से मना कर दिया।  कालू पर उपर दबाव बनाया । कैलाश चारपाई बैठ गया । कालु ने बेट भैरु से कहा कि  तेरा नाता विवाह करने के दुसरो से रुपये लेकर तेरे को दे दिये । अब मेरे से व्यवस्?था नही होगी। इतनी बात सुनकर  बेटे भैरुलाल ने गुस्से मे आकर पिता कालु को जान से मारने की नियत से  उसका गला दबाया। कालु ने छुड़ाने का प्रयास किया तो कैलाश ने भी उसका गला दबाया। कालु जोर से चिल्लाया। इसके बाद बेहौश हो गया। इसके बाद  आस पडौसियो के आ जाने पर भैरुलाल व कैलाश कालु को मरा हुआ जानकर  भाग गया।  लोगो ने प्रयास किये। इसके  करीब दस मिनिट बाद कालु को हौश आया।
कालु का आरोप है कि दोनों आरोपितों ने उसके मुहं पर मुक्के भी मारे, जिससे दांत भी टूट गया। गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। वारदात के समय कालु कमरे मे अकेला था । जब हौश आया तो कालु की मॉ चांदी देवी , भाई लेहरु लाल व बेटा उदयराम व उसकी पत्नी सीता व गांव के पडोसी भगवान लाल खाती, पप्पुलाल बलाई, लालाराम बलाई आदि काफी लोग एकत्रित हो गये थे । पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत