पिता की जान लेने की कोशिश, दस हजार रुपये नहीं देने पर बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर दबाया गला, मरा समझकर भागे
भीलवाड़ा बीएचएन। बेटे को खुश रखने के लिए पिता हर तकलीफ खुशी-खुशी उठाता है, ऐसे उदाहरण आये दिन देखने को मिलते हैं, लेकिन एक बेटा, अपने पिता का इसलिये दुश्मन बन गया क्यूंकि पिता ने अपने बेटे को उसके दोस्त को दस हजार रुपये देन से इनकार कर दिया। ऐसे में बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर पिता का गला दबा दिया। पिता को मृत समझ कर बेटा दोस्त सहित फरार हो गया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें