कृषि उपज मंडी में साढ़े तीन करोड़ का बनेगा कॉमन इंक्‍€यूबेशन सेंटर

 


भीलवाड़ा । कृषि उपज मंडी में साढ़े तीन करोड़ की लागत से कॉमन इं€क्‍यूबेशन सेंटर (सीआईसी) की स्थापना होगी। म€क्‍का दाना प्रोसेसिंग और आंवला प्रोसेसिंग यूनिट तथा फूड टेस्टिंग लैब बनेगी। यहां 0.75 मीट्रिक टन प्रति घंटा क्षमता का मक्‍€का दाना प्रोसेसिंग यूनिट में पापड़, चिप्‍स आदि बन सकेंगे। डेढ़ मीट्रिक टन प्रति घंटा क्षमता का आंवला इंस्पे€शन, वॉशिंग, ग्रेडिंग और जूस से€शन में आंवले का जूस तैयार होगा। आंवला प्रोसेसिंग यूनिट में आंवले का मुरब्‍Žबा तथा जूस तैयार होगा। इसकी क्षमता आधा मीट्रिक टन प्रति घंटा होगी।
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज स्कीम (पीएम-एफएमई) के तहत सीआईसी स्थापित होगा। इसके लिए कृषि उपज मंडी परिसर में पशु चिकित्साल के पास स्थित कोल्ड स्टोरेज भवन का चयन किया गया है। यहां म€का दाना प्रसंस्करण लाइन (मैज ग्रिफ्ट प्रोसेसिंग लाइन), आंवला मुरŽबा प्रसंस्करण लाइन, आंवला निरीक्षण, धुलाई, ग्रेडिंग एवं जूस से€शन स्थापित होगा। इसकी उपयोगिताओं एवं सहायक उपकरण तथा खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला सहित सभी कार्यों के लिए 3 करोड़ 53 लाख 88 हजार रुपए का प्रोजे€ट बनाकर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय को भेजा था। वहां से यह प्रोजे€ट स्वीकृत हो गया। केंद्र सरकार 2 करोड़ 74 लाख रुपए देगी। शेष राज्‍य सरकार से मिलेंगे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना