काका-भतीजे पर लाठियों व हथियार से हमला, केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन।समेलिया गांव के काका-भतीजे के साथ एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने लाठियों व हथियारों से हमला कर दिया। इसे लेकर मांडल पुलिस ने केस दर्ज किया है। मांडल पुलिस के अनुसार,समेलिया निवासी महावीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह पंवार ने रिपोर्ट दी कि वह, शाम को भीलवाडा से गांव जा रहा था। गांव के बाहर रोड पर कुछ लोग लकडिय़ां व हथियार लेकर खड़े थे जो परिवादी के अंकल कमल सिहं के साथ बहस कर रहे थे।यह देखकर परिवादी रुक गया। बीच बचाव करने गया तो 10-15 लोगों ने परिवादी व अंकल के साथ मारपीट की।परिवादी के सिर में मारी तो वह बेहोश हो गया था। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें