दंपती व दो बेटों पर हमला, चार पर एफआईआर दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बड़ाखेड़ा कंकरोलिया घाटी में पिता-पुत्र सहित 4 जनों ने एक दंपती व उसके दो बेटों को हमला कर घायल कर दिया। इसे लेकर काछोला पुलिस ने केस दर्ज किया है। 

काछोला पुलिस ने बीएचएन को बताया कि बड़ाखेड़ा निवासी मांगीलाल पुत्र भैंरूलाल गुर्जर ने रिपोर्ट दी। गुर्जर ने अपनी रिपोर्ट में सुखपाल पुत्र सवाईराम गुर्जर, इसके बेटे प्रहलाद, नारायणी पत्नी सुखपाल गुर्जर व अनोपी पुत्री सवाईराम गुर्जर को आरोपित बनाया है। 
परिवादी मांगीलाल का कहना है कि वह खेत पर पिलाई कर रहा था।  घर पर उसकी पत्नी व दोनों पुत्र थे। घर के बाहर किराणे की दुकान है। दुकान पर बडा पुत्र था । आरोपित प्रहलाद गुर्जर किराणे का सामान लेने दुकान पर आया था और उधार सामान लेने की बात कही।  परिवादी के बड़े पुत्र ने कहा की उसके पिता दुकान पर नही है । पिताजी आवे तब आना। इस पर प्रहलाद उस समय घर पर चला गया। कुछ देर बाद  सभी आरोपित  हाथों में हथियार लेकर आये । आरोपितों ने लोहे के सरियों से परिवादी के पुत्र पर जान लेवा हमला कर दिया । उसे भारी चोटें आई। बीच- बचाव में घर से निकलकर परिवादी की पत्नी व छोटा पुत्र आया तो आरोपितों ने सरियों से उनको भी मारा पीटा। परिवादी के छोटे पुत्र के सिर पर गंभीर चोट आई । पत्नी को भी चोटे आर्ई छोटा बेटा रोता हुआ खेत पर आया और परिवादी को बताया कि  आरोपितों ने घर पर हमला कर दिया। परिवादी भी खेत से भाग कर घर आ रहा था तभी सभी आरोपितों ने  रास्ता रोककर परिवादी को भी लोहे के सरियों से पाईपो से मारा पीटा, जिससे उसे भी चोटें आई। परिवादी को घसीट कर आरोपित उनके घर ले जा रहे थे और वहा ले जाकर आरोपित उसे जान से खत्म करते। लेकिन रास्ते में परिवादी की पत्नी ने उसे आरोपितों के चुंगल से छुड़वा लिया। परिवादी का कहना है कि वह, आरोपितों से पहले से ही किराणे के 5000 रूपये व टयूबबेल के 6 साल से पैसे मांगता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना