दंपती व दो बेटों पर हमला, चार पर एफआईआर दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बड़ाखेड़ा कंकरोलिया घाटी में पिता-पुत्र सहित 4 जनों ने एक दंपती व उसके दो बेटों को हमला कर घायल कर दिया। इसे लेकर काछोला पुलिस ने केस दर्ज किया है। काछोला पुलिस ने बीएचएन को बताया कि बड़ाखेड़ा निवासी मांगीलाल पुत्र भैंरूलाल गुर्जर ने रिपोर्ट दी। गुर्जर ने अपनी रिपोर्ट में सुखपाल पुत्र सवाईराम गुर्जर, इसके बेटे प्रहलाद, नारायणी पत्नी सुखपाल गुर्जर व अनोपी पुत्री सवाईराम गुर्जर को आरोपित बनाया है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें