हत्या कर कुएं में फैंका युवक का शव, पुलिस जुटी अनुसंधान मंे

 

चित्तौड़गढ़। जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में कुएं में एक युवक का 15 दिन पुराना शव मिलने से सनसनी फैल गई। सोमवार को गर्दन से नीचे का हिस्सा मिला था, जिसके बाद से पुलिस से गर्दन से उपर की तलाशी कर रही थी, मंगलवार को उसे भी ढूूंढ निकालने के साथ ही युवक की शिनाख्ति के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर हत्या का मामला दर्ज कर सभी पहलुओं पर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया है। जानकारी के अनुसार कस्बे मंे किले के पीछे स्थित हनुमान मंदिर में श्रृद्धालु दर्शन के लिये आए हुए थे, जहां आस-पास भ्रमण के दौरान दुर्गंध आने पर समीप ही स्थित सरकारी कुएं में झांककर देखा तो युवक का शव तैरता नजर आया। श्रृद्धालुओं की सूचना पर गंगरार थाना प्रभारी शिवलाल मीणा ने मय जाप्ता मौके पर पहुंच एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलवाकर शव को कुएं से बाहर निकलवाया। शव पूरी तरह से गल चुका था, वही गर्दन से उपर का हिस्सा गायब था, साथ ही हाथ बंधे हुए थे। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गर्दन के उपर के हिस्से को भी ढूंढ निकाला। शिनाख्ति के दौरान शव महेंद्र पिता गोविंद रायका निवासी ऐरिया जिला मंदसौर का होना बताया गया जो गंगरार क्षेत्र के भाटखेड़ा मंे अपने मामा के यहां आता जाता रहता था। गत 16 नवम्बर से महेंद्र लापता था, जिसका 22 नवम्बर से मोबाईल भी बंद हो गया था। पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द करने के साथ ही हत्या के सम्बन्ध में अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया है। एफएसएल टीम द्वारा मौके से साक्ष्य जुटाये गये है। मृतक महेंद्र ट्रक चालक का कार्य करता था। 
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत