बेटे को मारने का किया प्रयास, बचाने गई मां को धक्का देकर कीचड़ में गिराया, जान बचाने भागे युवक को श्मशान भूमि में दबोच कर पीटा

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के फूलियाकलां थाना इलाके  में एक युवक से मारपीट की कोशिश करने पर बीच-बचाव करने गई मां को धक्का देकर आरोपितों ने कीचड़ में गिरा दिया। वहीं जान बचाने के लिए भागे युवक को पीछा कर श्मशान भूमि में जाकर पीट दिया और बेहोशी की हालत में उसे छोडक़र आरोपित फरार हो गये। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
पुलिस के अनुसार, फूलियाकलां निवासी मंदोरी देवी पत्नी मगना खटीक ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह अपने बाड़े में काम कर रही थी। बेटा नंदकिशोर जानवरों को चारा-पानी डालने आया था। इसी दौरान गंगाराम पुत्र देबीलाल, राजू सहित अन्य आरोपित  बाडे पर आये और नंदकिशोर को बाड़े से बाहर बुलाया। नंदकिशोर  बाडे से बाहर गया जो आरोपितों के हाथो मे लाठी, कुल्हाडी व पड़ची आदि हथियार देख वापस बाड़े में घुसा । आरोपितों ने बाडे मे घुस कर नंदकिशोर पर हमला कर मारपीट करने लगे । इस पर नंदकिशोर को बचाने उसकी मां मंदौरी ने बीच-बचाव किया तो आरोपित महावीर ने उसे धक्का देकर कीचड़ में गिरा दिया।  उसके साथ मारपीट की।  इतने मे नंदकिशोर कांटों की बाड़ कूद कर भागा तो आरोपित भी उसके पीछे भागे। मंदोरी भी आरोपितों के पीछे गई। इन आरोपितों ने श्मशान भूमि में जाकर नंदकिशोर के साथ मारपीट की, जिससे वह बेहौश हो गया। आरोपित वहां से भाग गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा