अधिकारी नियमित रूप से इंदिरा रसोई में करें भोजन-जिला कलक्टर

 



भीलवाड़ा । जिला कलक्टर  आशीष मोदी ने शुक्रवार को जिले के नगरीय निकाय के आयुक्त एवं अधिशासी अधिकारियों की बैठक ली तथा विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। जिला कलक्टर ने इंदिरा रसोई योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में प्रगति एवं सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध की जानकारी ली। बैठक में जिला कलक्टर आशीष मोदी ने कहा की सभी अधिकारी महीने में कम से कम एक बार इंदिरा रसोई में अवश्य खाना खाएं, जिससे भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सकेगी और राज्य सरकार की इस पहल का संदेश आमजन तक जाएगा। उन्होंने इंदिरा रसोई योजना में नगर निकायों में स्थापित की जाने वाली शेष रसोई का काम शुरू कर साप्ताहिक औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में लक्ष्य के अनुरूप कम प्रगति पाए जाने तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान की अपूर्ण रिपोर्ट पर नगर परिषद आयुक्त से नाराजगी जाहिर की साथ ही प्रगति लाने के निर्देश दिए।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में अधिक से अधिक श्रमिक हों नियोजित

जिला कलक्टर ने कहा कि सितंबर माह से प्रारंभ हुई इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में जिले के सभी नगरीय निकाय अधिक से अधिक काम स्वीकृत कर मस्टरोल जारी करें और अधिक संख्या में श्रमिकों को नियोजित करें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मनरेगा ने ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराए हैं वैसे ही शहरी क्षेत्रों में यह योजना रोजगार की तस्वीर बदलने में सहायक सिद्ध होगी।

जिला कलक्टर ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत किए जा रहे कार्यों व श्रमिकों के भुगतान की जानकारी ली। उन्होंने पखवाड़े होने पर श्रमिकों को शीघ्रता से भुगतान किए जाना सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देशित किया।

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में मिल रहा 50 हजार रूपये तक का ब्याज मुक्त ऋण
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2021 की प्रगति की समीक्षा करते हुए  मोदी ने कहा कि इस योजना के तहत 50 हजार रूपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने संबंधित बैंक मैनेजर व नगरपालिका के सहयोग से कैंप लगाने के निर्देश दिए ताकि थड़ी, स्ट्रीट वेंडर्स, छोटे खुदरा व्यापारियों को इस योजना से जोड़ा जा सके।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ राजेश गोयल, नगर परिषद आयुक्त  दुर्गा कुमारी, विभिन्न नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा