कमरे में रात्रि को अंगीठी जलाकर सोये दंपति की मौत दम घुटने से मौत
अलवर राजस्थान में अलवर जिले के मुंडावर उपखंड क्षेत्र के गांव सहजादपुर में घर में अंगीठी जलाकर सोने के बाद दम घुटने से एक दंपति की मौत हो गई ।जानकारी के अनुसार बुधवार की रात ठंड तेज होने के चलते वृद्ध दंपत्ति शहजाद पुर निवासी 83 वर्षीय मामचंद और 78 वर्षीय उसकी पत्नी छीमा देवी रात्रि को बंद कमरे में सिगरी जला कर सो गए। सर्दी के कारण कमरे की जंगले खिड़कियों को पैक कर रखा था। सुबह जल्दी उठकर नित कार्य करने वाले दंपत्ति के सुबह करीब 11 बजे तक कमरे से बाहर नहीं आने पर उनकी पुत्रवधू कविता चौधरी देखने आए थे उनके दरवाजे को धक्का दिया तो अंदर से बंद था। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें