महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में एमएलवी कॉलेज के छात्रों ने लहराया परचम
भीलवाड़ा बीएचएन। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्थानीय माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय के छात्रों ने परचम लहराते हुये पुरुष वर्ग मे 4 गोल्ड, 1 सिल्वर मेडल व महिला वर्ग में 1 सिल्वर मेडल के साथ विश्विद्यालय में द्वितीय स्थान पर रहे। टीम मैनेजर विनिता निर्वाण ने बताया कि मनीष कुमार कोली 46 किग्रा से 48 किग्रा श्रेणी में गोल्ड, कुलदीप जाट 57 किग्रा से 60 किग्रा में गोल्ड, क्षितिज कोली 60 किग्रा से 63 किग्रा श्रेणी में गोल्ड, युवराज जैन 63.5 किग्रा से 67 किग्रा श्रेणी में गोल्ड, आलोक शर्मा 67 किग्रा से 71 किग्रा श्रेणी में सिल्वर एवं् मोनिका कोली महिला 60 किग्रा से 71 किग्रा श्रेणी में सिल्वर मेडल हांसिल किया। चार खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए चयनित हुये हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें