बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 3 लोगों की मौत, 12 से ज्यादा घायल

 


जोधपुर. जिले के मथानिया बाइपास पर शुक्रवार को जबरदस्त हादसा हो गया. मथानिया बाइपास से जोधपुर की तरफ आ रही  एक यात्री बस और ट्रक में आमने सामने भीषण टक्कर हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा घायल हैं. कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बस में सवार अधिकांश यात्री अचानक हुई टक्कर से चोटिल हो गए हैं जबकि बस चालक के पास केबिन में बैठे यात्री गंभीर रूप से घायल हैं.

घटना के बाद वहां से निकल रहे राहगीरों ने यात्रियों को बस से बाहर निकालना शुरू किया और पुलिस को सूचना दी. बस में सवार एक दर्जन से ज्यादा यात्रियों को चोटें आई हैं जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है. ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. टक्कर के बाद वाहन में आग लगे इसलिस लोगों ने पानी भी डाला की आशंका के चलते लोगों ने पानी भी डाला. मौके पर पहुंचे मथानिया थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि बाइपास पर दोनों वाहनों की आमने सामने से टक्कर हुई है. सामान्य घायलों को उपचार के लिए मथानिया अस्पताल और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एमडीएम भेजा गया है. घटना की जानकारी मिलते ही ज़िला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ. अमृता दुहन दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हुए.

Accident in Jodhpur

स्पीड में थे दोनों वाहन
बस और ट्रक कितने स्पीड में थे इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद बस के आगे का केबिन पूरा पीछे आ गया था. यात्रियों के निकलने के लिए भी जगह नहीं थी. बस का दरवाजा पूरी तरह बंद हो गया था. इस पर राहगीरों ने खिड़कियों से यात्रियों को किसी तरह से बाहर निकाला. बस में बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं जिन्हें काफी चोट आई थी. उन्हें उपचार के लिए ले जाया गया.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी