राजस्व मंत्री जाट शनिवार को मांडल विधानसभा क्षेत्र में करेगें जन संपर्क व अभाव अभियोग की सुनवाई
भीलवाडा .। राजस्व मंत्री रामलाल जाट 7 जनवरी शनिवार को प्रातः 9ः15 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर मांडल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जन संपर्क कर आमजन के अभाव अभियोग की सुनवाई करेगें। जाट प्रातः 9ः30 बजे मलगाणी, प्रातः 10ः30 बजे गांगा का खेडा, 11ः15 बजे हरजी खेडा, 12 बजे घोडासी खेडा, दोपहर 12ः45 दांताकलां, 1ः45 बजे मेलियास, 2ः30 बजे मेलियास खेडा तथा दोपहर 3ः15 बजे लिरडिया में जनसंपर्क/अभाव अभियोग की सुनवाई करेंगें। तत्पश्चात जाट सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगें। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें