नहीं रुक रहा शमशान से बजरी दोहन का खेल,रोकने मे पुलिस हुई फैल
मंगरोप(मुकेश खटीक)बजरी माफियाओ ने बजरी दोहन करने के लिए मंगरोप गांव के एकमात्र श्मशान घाट को भी नहीं बख्शा है।शमशान घाट को निरंतर बजरी दोहन करके पूरी तरह से नेस्तनाबूत कर दिया है।ग्रामीणों ने बताया की गांव मे एकमात्र शमशान घाट बनास नदी के पेटे मे स्थित है।गांव मे करीब 6000 हजार लोगों की आबादी है जिसमे सभी हिन्दू समाज के लोगों के दाह संस्कार करने के लिए बनास नदी के पेटे मे जमीन आवंटित है।लेकिन बजरी माफियाओ की दादागिरी के चलते शमशान घाट उजाड़ होता जा रहा है साथ ही बताया की शमशान घाट से महज 200 मीटर की दुरी पर आधुनिकता और क्षेत्रफल के हिसाब से भी जिले का सबसे बड़ा थाना मौजूद है लेकिन इस थाने पर तैनात पुलिस कर्मियों की सुस्त चाल के आगे बजरी माफियायों और अपराधियों के होसलें दिनों दिन बढ़ते जा रहे है।ग्रामीणों ने शमशान घाट क्षेत्र से बजरी दोहन पर लगाम कसने की मांग की है।जल्द ही कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामीण उग्र आंदोलन पर उतारू होंगे एवं किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित होने पर समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें