जयपुर में टोलकर्मियों ने पत्रकार और उसकी पत्नी से की मारपीट, महिला से छेड़छाड़ का भी आरोप

 


टोलकर्मियों से पत्रकार ने लाइन क्लीयर करने को कहा। आरोप है कि इसी बात पर टोलकर्मियों ने पत्रकार को बेरहमी से पीटा। जब महिला पति को बचाने आई तो उन्होंने महिला की अंगुलियां भी काट दी और उससे अभद्र व्यवहार किया।

जयपुर के चौमूं NH 52 स्थित टाटियांवास टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों पर पत्रकार और उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर महिला की धारदार हथियार से अंगुलियां काटी दी। टोलकर्मियों ने महिला के साथ छेड़छाड़ व अभद्रता भी की। जब पत्रकार ने इसका विरोध किया तो 10-5 टोल करने ने उसकी भी धुलाई कर दी। मामले को लेकर मंगलवार देर शाम तक पुलिस ने मात्र एक कर्मचारी को शांति भंग में गिरफ्तार किया है।


चौमूं थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे एक पत्रकार अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ जयपुर में किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान टाटियावास टोल प्लाजा पर जाम लगा हुआ था। उन्होंने इस बात का विरोध कर टोलकर्मियों को लाइन को जल्दी क्लियर करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मैं पत्रकार हूं। यह बात सुनकर टोलकर्मी भड़क गए और धमकी देने लगे कि पत्रकार है तो क्या करेंं। यहां पर तो रोज पत्रकार आते हैं। टोलकर्मियों ने आवाज देकर अन्य टोल कर्मियों को भी पास बुला लिया और गाली-गलौज करने लग गए।


मौके पर 10-15 टोलकर्मी आ गए और उसे गाड़ी से बाहर निकाल कर मारपीट करने लग गए। गाड़ी में बैठे उनकी पत्नी ने जब देखा तो वह पति को छुड़ाने के लिए गाड़ी से बाहर निकलने लगी लेकिन टोलकर्मियों ने उन्हें उतरने नहीं दिया और गाड़ी में बैठी महिला के साथ छेड़छाड़ व अभद्रता करने लगे। इसी दौरान एक टोलकर्मी ने धारदार हथियार से उनकी पत्नी पर वार किया और उसकी अंगुलियों को काट दिया। मारपीट के कारण दोनों को ही गंभीर चोट आई।

लोगों ने दंपती को छुड़वाया
टोलकर्मियों के इस व्यवहार को देखकर आसपास के लोगों में रोष पैदा हो गया और वह अपने वाहनों से निकले और टोलकर्मियों से दंपती को छुड़वाया। टोल प्रबंधक शक्ति सिंह और अन्य लोग भी मौके पर आए। उन्होंने गलती मानने की जगह टोल प्रबंधक ने पत्रकार की पत्नी को डराया-धमकाया और गाली गलौज कर मारपीट की। थानाधिकारी शर्मा ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मुडिक बसेड़ी धोलपुर निवासी टोलकर्मी अनूप शर्मा को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने धारा 141 341 323 354 के तहत मामला दर्ज किया है।


महिला के बयान पर होगी कार्रवाई
पुलिस ने मामले को लेकर फुटेज भी एकत्र कर लिए हैं। थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने सारी घटना के फुटेज एकत्र कर लिए हैं। उनके पास हर कर्मचारी का पूरा बायोडेटा है। बुधवार को महिला के बयान लेकर पुलिस कार्रवाई करेगी। 

नहीं करेंगे अधिवक्ता परैवी

प्रेस क्लब संस्था चौमूं के अध्यक्ष जितेन्द्र रांगेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंजानंद कुमाव व महामंत्री बी.एल भंडारी के नेतृत्व में पत्रकारों के शिष्टमंडल ने दी बार एसोसिएशन चौमूं के महासचिव महेंद्र सिंह शेखावत से मिला और उन्हें एक ज्ञापन दिया। इसमें कहा गया चौमूं से कोई भी अधिवक्ता टोलकर्मियों की पैरवी न करेें। इसके बार शेखावत के नेतृत्व में अधिवक्ता थाने में गए और थाना प्रभारी से मिले और उचित कार्रवाई करने के लिए कहा। इसके बाद पत्रकारों का शिष्टमंडल चौमूं एसीपी राजेन्द्र सिंह निवार्ण से मिला। एसीपी निवार्ण ने पत्रकारों को भरोसा दिलवाया कि टोलकर्मियों एवं प्रशासनिक कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस पुख्ता कार्रवाई करेगी। इधर मामले को लेकर टोल प्रशासन ने टोलकर्मी अनूप शर्मा की सेवा समाप्त कर दी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत