जन्मोत्सव पर युवक ने भगवान को चढ़ाया चांदी का तुलसी का पौधा
मंगरोप(मुकेश खटीक)देखा जाए तो इस आधुनिक युग मे लोग अपना जन्मदिन बड़ी पार्टी का आयोजन कर महंगे केक काटकर मनाते है लेकिन एक युवक ने अपना जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाया।भीलवाड़ा के कोली पाड़ा निवासी दुर्गेश उर्फ डेविड कोली ने अपने जन्मदिन पर कोटड़ी श्याम जाकर दर्शन किये और मंदिर मे अपने जन्मदिवस को यादगार बनाने और लोगों को श्रद्धा व भक्ति का पाठ पढ़ाने के उद्देश्य से कोटड़ी श्याम के श्री चरणों मे चांदी का तुलसी का सुन्दर पौधा सप्रेम भेंट किया।पुजारी हर्ष पाराशर ने बताया की युवक द्वारा भेंट किया गया चांदी का पौधा बहुत ही सुन्दर और आकर्षक है एवं उसका वजन करीब 14.5 ग्राम है।इस दौरान शैलेंद्र कोली,नितेश कोली आदि मौजूद थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें