धोखाधड़ी के दो शातिर आरोपी गिरफ्तार, 39 लाख रुपए बरामद

 

भीलवाड़ा हलचल। शहर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर 39 लाख रुपए बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने एक महिला के नाम की जमीन का फर्जी सौदा कर यह धोखाधड़ी की थी। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि पार्श्वनाथ सोसाइटी कांचीपुरम निवासी विकास सुलतानिया अनुकंपा रिट्रीट गांधीनगर निवासी आशीष बंसल ने प्रताप नगर थाने में 24 दिसंबर को रिपोर्ट पेश की की 2 बीघा 3 बिस्वा जमीन श्रीमती चंद्रकांता की आराजी में स्थित है। आरोपी संपत लाल शर्मा व सांवरमल शर्मा को इसकी जानकारी हो गई कि कृषि आराजी के सटमा आराजी जो कि श्रीमती चंद्रकांता की है ।अप्रैल 2022 में इस आराजी के सौदे के बाबत दलाल सांवरमल शर्मा निवासी रमा विहार एवं संपत लाल शर्मा ने परिवादी से संपर्क किया और कहा कि यह सौदा हम करवा देंगे और चंद्रकांता व उसके परिजन यह सौदा सीधे आपको नहीं बैचना चाहते हैं ।अतः किसी और के नाम विक्रय करवा कर आपको विक्रय पत्र पंजीयन करवा देंगे। उक्त आरोपियों ने नियोजित तरीके से राशि हड़प करने की गरज से संपत लाल पुत्र भोलू लाल शर्मा निवासी पटेल नगर, गोपाल लाल शर्मा, राजाराम जोशी पुत्र चतुर्भुज जोशी निवासी जोशी के मंदिर के पास ब्राह्मणों की सरेरी, ओमप्रकाश पुत्र भंवरलाल शर्मा निवासी ब्राह्मणों की सरेरी सहित एक महिला सहित अन्य लोगों ने खुद को चंद्रकांता बताते हुए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए और इन सभी व्यक्तियों ने नियोजित तरीके से कृषि आराजी जो आरोपितों के स्वामित्व एवं अधिकारों की नहीं थी ।यह जानते हुए भी परिवादी से तीन करोड़ 89 लाख ₹15000 हड़प करने की गरज से खातेदार द्वारा संपत लाल शर्मा के नाम पर एक विक्रय इकरार 27 अप्रैल 2022 को निर्मित कर उसी दिन परिवादी से सांवरमल शर्मा एवं संपत लाल शर्मा ने संपर्क किया और सौदा सांवरमल शर्मा ने संपत लाल शर्मा के नाम कर लिया। उसका यह विकराल निष्पादित करवा लिया। उक्त कूट रचित विक्रय इकरार परिवादी को बता कर उसकी राजस्व ग्राम पांसल की आराजी का सौदा कर रुपए हड़प लिए। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। साथ ही पुलिस ने ब्राह्मणों की सरेरी निवासी राजाराम पुत्र स्वर्गीय चतुर्भुज जोशी व दिनेश कुमार पुत्र श्यामलाल सारस्वत निवासी ब्राह्मणों की सरेरी को डिटेन कर पूछताछ की। जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर पुलिस ने राजाराम जोशी व दिनेश कुमार सारस्वत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी राजाराम जोशी की सूचना पर सांवरमल शर्मा के रिश्तेदार के घर लादुवास से 35 लाख रुपए और आरोपी राजाराम जोशी के घर से ₹4 लाख बरामद किये है। पुलिस शेष आरोपियों की तलाश कर रही है। उधर, प्रताप नगर थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी राजाराम जोशी के खिलाफ पूर्व में प्रताप नगर, आसींद व  मांडल थानों में चोरी मारपीट धोखाधड़ी जैसे आरोप में 13 मुकदमे पहले से दर्ज है।इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में सीआई राजेंद्र कुमार कांस्टेबल सुनील रामनिवास सुनील और नौरत शामिल थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत